चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तानगौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ यहां आईपीएल मुकाबले में मिलीजीत के लिए स्पिनरों की जमकर प्रशंसा की है।   

कोलकाता ने दिल्लीको 13 रन से हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की। मैच के बाद राहत महसूस कर रहेगंभीर ने कहा कि मुझे लगता था कि 160 का स्कोर अच्छा रहेगा लेकिन 170 बनानातो बोनस जैसा था। जहीर के ओवर में योहान बोथा ने अंत में जो रन बनाए वहमहत्वपूर्ण साबित हुए। विपक्षी टीम का स्कोर भी 155 के पार स्कोर पहुंच गयाथा लेकिन सुनील नारायण और ब्रैड हाज ने अच्छा प्रदर्शन किया।’’ 

Advertisment
Advertisment

 

 कप्तान गंभीर ने कहा कि हमें पता था किदिल्ली मजबूती से वापसी का प्रयास करेगी क्योंकि यह उनके लिये करो या मरोका मैच था लेकिन हमारे पास अच्छे गेंदबाजों के कई विकल्प थे और हम स्पिनरोंकी मदद से मैच पर नियंत्रण बनाने में कामयाब रहे।’’  उन्होंने कहा कि टीममें बहुत सारे विकल्पों का होना कई बार बेहद कारगर साबित हो जाता है। मेरेलिए 4 स्पिनर टीम में होना हमेशा अच्छा रहता है। योहान, पीयूष चावला, ब्रैडहाज और सुनील की मौजूदगी बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई।’’ 

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...