बीसीसीआई ने किया था गैरी क्रिस्टन से भारतीय टीम का कोच बनने का आग्रह, मना करने के बाद अब क्रिस्टन ने कही ये बात 1
NAGPUR, INDIA - FEBRUARY 07: India coach Gary Kirsten of India gives slip practice before day two of the First Test match between India and South Africa at the Vidarbha Cricket Association Ground on February 07, 2010 in Nagpur, India. (Photo by Duif du Toit/Gallo Images/Getty Images)

पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद से ही बीसीसीआई नए कोच की तलाश में है, और इसी तलाश के चलते बीसीसीआई ने भारतीय कोच पद के आवेदन के लिए 9 जुलाई तक की तिथि रखी है.खुलासा- सिर्फ विराट कोहली ही नहीं CAC ने भी कुंबले की साथ नाइंसाफी, नहीं सुनी कुंबले की बात बस विराट से ही जाना पूरा मामला

सूत्रों से खबर आई थी कि भारत को 2011 का विश्वकप जीताने वाले कोच गैरी क्रिस्टन को भी बीसीसीआई ने कोच पद का आवेदन भरने के लिए निवेदन किया था, मगर गैरी क्रिस्टन ने आवेदन नहीं किया, लेकिन एक ट्विट के जरिये क्रिस्टन ने भारत के नए कोच के लिए अपनी प्रतिक्रिया रखी.

Advertisment
Advertisment

ये ट्विट किया गैरी ने  

भारत के पूर्व कोच गैरी क्रिस्टन ने ट्विट करते हुए लिखा “मुझे हमेशा भारतीय टीम के साथ काम करना अच्छा लगता है, और मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम अपने लिए एक उपयुक्त कोच जल्द ही ढूढ़ लेगी.”

बीसीसीआई को कर चुके है मना

Advertisment
Advertisment
बीसीसीआई ने किया था गैरी क्रिस्टन से भारतीय टीम का कोच बनने का आग्रह, मना करने के बाद अब क्रिस्टन ने कही ये बात 2
photo credit with google

भारत को विश्वकप दिलाने वाले पूर्व कोच गैरी क्रिस्टन ने अपने इस ट्विट से पहले ही भारतीय टीम का दोबारा कोच बनने के लिए मना कर दिया है, बीसीसीआई ने गैरी क्रिस्टन से कोच पद का आवेदन भरने का निवेदन किया था, मगर गैरी क्रिस्टन ने अपने निजी कारणों के चलते बीसीसीआई का ये ऑफर ठुकरा दिया था.

भारत के सबसे सफल कोच  

बीसीसीआई ने किया था गैरी क्रिस्टन से भारतीय टीम का कोच बनने का आग्रह, मना करने के बाद अब क्रिस्टन ने कही ये बात 3
pc: google

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज गैरी क्रिस्टन भारत के सबसे सफलतम कोच रहे है, भारत ने गैरी क्रिस्टन की ही निगरानी में 2011 का विश्वकप जीता, गैरी क्रिस्टन 2007 में भारत के कोच बनाए गए थे, और 2011 तक भारतीय टीम के कोच रहे, उनके चार साल के अंतराल में भारत ने क्रिकेट में बहुत सी उपलब्धियां हासिल की.एंटीगा पहुँचते ही धवन ने किया कुछ ऐसा कि नहीं रुकी साक्षी धोनी और महेंद्र सिंह धोनी की हँसी, देखे तस्वीरे

जल्द होगा नए कोच का ऐलान

बीसीसीआई ने किया था गैरी क्रिस्टन से भारतीय टीम का कोच बनने का आग्रह, मना करने के बाद अब क्रिस्टन ने कही ये बात 4
photo credit with getty images

भारतीय टीम के नए कोच का ऐलान 26 जुलाई से होने वाले श्रीलंका दौरे से पहले हो जायेगा, भारत के नए कोच के लिए कई बड़े दिग्गजों के नाम सामने आ रहे है जिनमे मुख्य है, वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, महेला जयवर्धने, लालचंद राजपूत और कुछ अन्य दिग्गजों के भी भारतीय कोच के लिए नाम सामने आ रहे है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul