आखिरकार खुल गया मिताली के जल्दी रन आउट होने का राज, इस कारण से अपना विकेट देकर चलती बनी 1
photo credit : Getty images

आईसीसी महिला विश्वकप 2017 का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच रविवार 23 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान में खेला गया, जिसे मेजबान इंग्लैंड की टीम ने भारत को 9 रनों से हराकर जीत लिया.महिला विश्वकप फाइनल: सचिन और कोहली नही बल्कि इस खिलाड़ी के आउट होने के बाद टीवी बंद कर देती थी हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम से इस फाइनल मैच में कुछ छोटी-छोटी गलतियाँ हुई जिसके कारण भारतीय टीम को ख़िताब से दूर रहना पड़ा भारतीय टीम के लिए इस मैच में सबसे दुखद क्षण कप्तान मिताली राज का रन आउट होना रहा, जिसकी देश भर में खूब चर्चा भी हुई, इएसपीएन के वरिष्ट खेल पत्रकार गौरव कालरा ने एक ट्विट किया है, जिसमे उन्होंने मिताली के रन आउट होने के बारे में मिताली राज का एक इंटरव्यू भी छापा है.

Advertisment
Advertisment

ये रहा इएसपीएन के वरिष्ट खेल पत्रकार गौरव कालरा का ट्विट

इएसपीएन के वरिष्ट खेल पत्रकार गौरव कालरा ने ट्विट करते हुए मिताली राज का समाचार पत्र टीओआई को दिया गया एक इंटरव्यू अपने ट्विटर अकाउंट पर छापते हुए लिखा महत्वपूर्ण विवरण – मिताली राज ने टीओआई को दिए गए अपने इंटरव्यू में रन आउट होने के कारण को बताया है- स्पष्ट रूप से टीवी भी सब कुछ नहीं दिखा पाता है!”

पिच में स्पाइक फसने की वजह से हुई रन आउट

Advertisment
Advertisment
आखिरकार खुल गया मिताली के जल्दी रन आउट होने का राज, इस कारण से अपना विकेट देकर चलती बनी 2
photo credit : Getty images

टीओआई के समाचार पत्र की रिपोर्ट में मिताली के इंटरव्यू के अनुसार मिताली ने कहा है “मेरे रन आउट होने की वजह पिच में मेरे स्पाइक फंसना रही जब पूनम ने मुझे रन लेने के लिए बुलाया, तो मैंने उसे रिस्पांस किया मगर जब मैं आधी क्रीज में पहुँची तो मेरे स्पाइक पिच में फंस गए पर ये सब शायद टीवी कैमरे में नहीं दिखाया गया.”

रन आउट हार की रही सबसे बड़ी वजह 

आखिरकार खुल गया मिताली के जल्दी रन आउट होने का राज, इस कारण से अपना विकेट देकर चलती बनी 3
photo credit : Getty images

भारतीय महिला कप्तान मिताली राज का रन आउट होना भारत के लिए फाइनल मैच में बहुत भारी पड़ा मिताली इस महिला विश्वकप में शानदार फॉर्म में चल रही थी अगर वो रन आउट के रूप में अपना विकेट नहीं गवाती तो जरुर वह भारतीय टीम को लक्ष्य के पार पहुँचा देती.महिला विश्वकप फाइनल: 16.1 ओवर में सुषमा वर्मा ने मिताली राज के साथ मिलकर किया कुछ ऐसा आ गयी प्रसंशको को धोनी की याद

मध्यक्रम व निचला क्रम दबाव में गया बिखर

आखिरकार खुल गया मिताली के जल्दी रन आउट होने का राज, इस कारण से अपना विकेट देकर चलती बनी 4

भारतीय महिला टीम का मध्यक्रम व निचला क्रम दबाव में बिखर गया और इसी के चलते एक समय पक्की लग रही जीत में भारत को 9 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा, भारत के आखरी 7 विकेट महज 28 रन ही जोड़ सके.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul