पंजाब के खिलाफ मिली करारी हार के बाद अपनी बल्लेबाज़ी के क्रम को लेकर गंभीर ने दिया बड़ा बयान 1

आईपीएल के दसवें सीजन में प्लेऑफ में जगह बना चुकी दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राईडर्स को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 14 रनों से मिली हार ने नींद उड़ाकर रख दी है। भले ही कोलकाता नाइट राईडर्स ने प्लेऑफ में तो जगह बना ली है लेकिन उन्हें दूसरे स्थान पर बने रहने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत महत्वपूर्ण हो सकती थी। कोलकाता नाइट राईडर्स का अगला मैच शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ है।

पंजाब के खिलाफ जीता हुआ मैच हारा केकेआर

Advertisment
Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब के 167 रन के जवाब में केकेआर सफलतापूर्वक पीछा कर रहा था। शानदार सलामी साझेदारी के बाद क्रिस लिन एक सिरे पर शानदार लय में नजर आ रहे थें। लिन के 52 गेंदो में बनाए गए 84 रनों के बाद भी दूसरे छोर से कप्तान गौतम गंभीर और मनीष पांडे के द्वारा बहुत ज्यादा गेंद डॉट खेलने से केकेआर को जीते हुए मैच में आखिरकार 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा जो कहीं ना कहीं से केकेआर की नींद उड़ाने के लिए काफी है।गंभीर ने खुदके और उथप्पा के विकेट को बताया मैच में हार का बड़ा कारण

इस तरह मिली हार से गंभीर हुए थे निराश

कोलकाता नाइट राईडर्स को पंजाब के खिलाफ इस तरह मिली हार के बाद कप्तान गौतम गंभीर बने ही निराश हुआ थे। इस मैच के बाद गंभीर ने कहा था कि ”हमनें शुरूआत बहुत ही बेहतरीन की थी। 6 ओवर के बाद खासतौर पर मैनें, रॉबिन और मनीष ने काफी ज्यादा डॉट गेंदे खेल दी। जो मैच का टर्निंग पॉइंट था। हमनें मिलकर आखिर में लिन और साथ ही दूसरे खिलाड़ियों पर बहुत ज्यादा दबाव बना दिया। अगर हम 6 के बाद भी इसी को बेहतर तरीके से कायम रखते तो कुछ अलग तरह की स्थिति हो सकती थी।

फिर से सलामी बल्लेबाजी करने के दिए संकेत

Advertisment
Advertisment

गौतम गंभीर ने सलामी बल्लेबाजी को लेकर कहा कि ”आप ये कह सकते हैं कि मैं लिन के साथ सलामी बल्लेबाजी कर सकता हूं और रॉबिन  अपने वास्तविक नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। लेकिन सुनिल गेंद को बहुत अच्छे से मार रहा था। हमने सोचा कि वो आगे आकर हमें मोमेंटम दे सकते हैं। लेकिन अब हमारे पास एक मैच बचा हुआ है। चलो अब देखते हैं कि शायद आगे बढ़ने वाला संयोजन मिल जाए और मैं और लिन ओपनिंग और रॉबिन नंबर तीन पर आ सकते हैं।मैच हारने के बाद भी गौतम गंभीर ने सभी को चौकाते हुए इस खिलाड़ी और खुदको ठहराया हार का दोषी