गौतम गंभीर ने मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद टीम के इस खिलाड़ी पर निकाला अपना गुस्सा 1

शुक्रवार को खेले गए इस इस आईपीएल सीजन के दूसरे क्वालिफायर मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने कोलकाता को 6 विकेट से  हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया, जहाँ उसका मुकाबला पुणे की टीम से 21 मई को हैदराबाद के मैदान पर होगा, वहीँ अब इस सीजन में केकेआर की टीम का सफर इस मैच में हार के साथ खत्म हो गया, जिसके बाद उसका इस साल आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूट गया है.इंग्लैंड के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की संभावनाओं पर इस दिग्गज खिलाड़ी ने उठाये गंभीर सवाल

बेहद खराब रही शुरुआत

Advertisment
Advertisment

इस मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जिसके बाद कोलकाता की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और आधी टीम सिर्फ 31 रन के स्कोर पर पवेलियन का रुख कर चुकी थी जिसके बाद टीम को संभलने का बिलकुल भी मौका नहीं मिला और पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और सिर्फ 107 रन के स्कोर पर आलआउट हो गयी केकेआर के लिए इस मैच में सबसे अच्छी बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव ने की जिन्होंने 31 रन की पारी खेली, केकेआर टीम के 7 बल्लेबाज इस मैच में दहाई का आंकड़ा तक ना छू सके.

करन शर्मा की गेंदबाजी के आगे घुटने टेकें

केकेआर के बल्लेबाजों के लिए इस मैच में मुंबई की टीम से खेल रहे लेग स्पिनर करन शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और केकेआर के लिए इस सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों को आज इस मैच में खुलकर खेलने का मौका बिलकुल भी नहीं दिया जिससे केकेआर की टीम इस मैच में एक बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम साबित हुयी करन ने आज अपने 4 ओवर के स्पेल में 16 रन देकर 4 विकेट हासिल किये.गौतम गंभीर को तैयार करने वाले इस व्यक्ति ने चैम्पियंस ट्रॉफी में न चुने जाने पर दिया बड़ा बयान

क्रुनाल पंड्या ने मुंबई को दिलाई जीत

Advertisment
Advertisment

मुंबई इंडियंस की जब इस छोटे से स्कोर का पीछा करने उतरी तो टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज सिर्फ 24 रन पर ही पवेलियन लौट गए जिसके बाद क्रुनाल पंड्या ने रोहित शर्मा के साथ और उसके बाद पोलार्ड के साथ मिलकर मुंबई की टीम को इस मैच में जीत दिलाकर कर लौटे, मुंबई की टीम ने इस स्कोर को 15 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया, क्रुनाल पंड्या ने इस मैच में 45 रन की शानदार नाबाद पारी खेली.

ये विकेट 160 या 170 रन की पिच नहीं है

केकेआर की टीम की इस मैच में हार के बाद टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि हमने पिछले मैच में इस बात पर चर्चा की थी कि इस विकेट पर 160 या 170 रन नहीं बनांये जा सकते है इस विकेट पर 130 या 140 रन काफी होंगे लेकिन आज हम इस मैच में इतने रन भी नहीं बना सके.

31 रन पर 5 विकेट खोने के बाद वापसी करना कठिन था

गौतम गंभीर ने अपने बयान में आगे कहा कि हमने इस मैच में शुरू में काफी विकेट खो दिए थे जिसके बाद वापसी करना बेहद कठिन था, एक बार आप यदि 31 रन पर 5 विकेट खो दे तो वापस आना बेहद मुश्किल होता है, लेकिन सूर्यकुमार और इशांक जग्गी ने हमे इस मैच में 107 के स्कोर तक पहुँचाया जो कि एक काफी अच्छा प्रयास था लेकिन 107 का स्कोर में दूसरी टीम को आलआउट करने के लिए काफी नहीं था अगर हम इस मैच में 140 के आसपास का स्कोर बना लेते तो शायद हम इस मैच में बने होते, हम जानते थे कि मुंबई इंडियंस की टीम काफी अच्छी है और जब आप अपने पहले 5 विकेट शुरू के 6-7 ओवरों में ही खो देते है तो आपको वापस नहीं आ सकते है.

हम पहले दों स्थान में आ सकते थे लेकिन हमने अवसर खो दिए

हमने आज इस मैच में अपना सबकुछ झोंक दिया था मुझे अपनी टीम पर गर्व है हमने किसी शोर्टकट का सहारा नहीं लिया, आज इस मैच में मुंबई की टीम हमसे बेहतर थी, लेकिन अगर हम पीछे मुड़कर देखे तो हमे पता चलेगा कि हम लीग मैचों के बाद पहले दो स्थान पर आ सकते थे, लेकिन हमने उन दोनों अवसरों को गवां दिया जिसमे एक पंजाब के खिलाफ और दूसरा मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में अगर हम ये मैच जाते तो शायद आज हमारे लिए तस्वीर कुछ और होती. मैं फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीम मुंबई और पुणे को विश करता हूँ और उस दिन अच्छा खेलने वाली टीम की जीत हो.मुंबई के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में मिली हार के बाद इन खिलाड़ियों पर फूटा गौतम गंभीर का गुस्सा