भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तानी के लिए ही पैदा हुए है| और उन्होंने उम्मीद जताई कि वह लोगों की अपेछाओं पर खरा उतर सकेंगे|

गावस्कर ने कोहली की कप्तानी के बारे में कहा कि उसने अंडर 19 टीम कि कप्तानी की और बतौर खिलाड़ी भी वह दूसरों से सीखता है| यह बहुत अच्छी बात है कि वह सीख रहा है| वह गलतियां करता है लेकिन क्या हम गलती नहीं करते इसलिए दूसरो पर इल्जाम लगाने से पहले ये सोचना चाहिए कि अगर हम उसके जगह पर होते तो क्या हमसे गलतियां नहीं होती| उसने कहा, गलतियां इंसान से ही होती है|
पहले टेस्ट के बारे में गावस्कर ने कहा, कि श्रीलंका अब इस मैच में वापसी नहीं कर सकता|

Advertisment
Advertisment

उन्होंने ने कहा, कि मुझे नहीं लगता कि श्रीलंका इस मैच को बचा पायेगा| सिर्फ मौसम ही उनकी रक्षा कर सकता है| वरना भारत समय से पहले ही श्रृंखला को अपनी नाम कर लेगा| उसने ये भी कहा कि लगता है नतीजा तीसरे दिन आ जायेगा लेकिन अभी संगकारा है| यदि वो एक बेहतरीन पारी खेलते है तो मैच चौथे दिन भी जा सकता है|

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...