पाकिस्तान से मिली हार के बाद भड़के वेस्ट इंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ, शादाब खान के लिए कह दी ये शर्मनाक बात 1

पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसके शुरू के दोनों मैच पाकिस्तान टीम ने जीत लिए है और सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. शादाब खान से भविष्य में बहुत उम्मीद की जा सकती है : सरफ़राज़ अहमद

इस सीरीज के हुए अब तक के दोनों मैचों में पाकिस्तान की तरफ़ से डेब्यू करने वाले स्पिनर गेंदबाज़ शादाब खान का सामना कोई भी वेस्ट इंडीज का खिलाड़ी नहीं कर पाया है. शादाब खान ने अब तक दोनों टी20 मैच में 8 ओवर किये है, जिसमें उन्होंने 21 रन देकर 7 विकेट ली है.

Advertisment
Advertisment

वेस्ट इंडीज टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ ने शादाब खान की गेंदबाज़ी के बारे में बात करते हुए कहा, “शादाब खान बहुत अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे है, लेकिन फिर भी कुछ विकेट ऐसी थी, जो हमारे बल्लेबाजों ने शादाब खान को गिफ्ट की है. मुझे लगता है, वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों को शादाब खान के खिलाफ़ थोड़ा आक्रामक होना चाहिए, उसके बाद देखना होगा शादाब खान क्या करता है?”  विश्वकप 2019 में क्वालीफाई करना प्राथमिकता: स्टुअर्ट लॉ

स्टुअर्ट लॉ ने आगे कहा, “हम पाकिस्तान के हर बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ के लिए मैच से पहले प्लान बनाते है, लेकिन हमारे खिलाड़ी उस प्लान को सही से मैच के दौरान नहीं कर पा रहे है. हम हर चीज के बारे में बात कर रहे है, लेकिन पहले हमें अपने प्लान को मैच के दौरान कामयाब करना होगा.”

स्टुअर्ट लॉ ने आगे टीम के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा, “हमारी टीम पिछले बहुत समय से गेंदबाज़ी में शानदार प्रदर्शन कर रही है और अगर फील्डिंग की बात करे तो, उधर भी वेस्ट इंडीज की टीम कम से कम गलती कर रही है, लेकिन इस समय हमें अपनी बल्लेबाज़ी पर ध्यान देना होगा. अगर मार्लोन को छोड़ दिया जाये तो, अभी तक किसी भी बल्लेबाज़ ने इस सीरीज में बल्लेबाज़ी में बड़ा स्कोर नहीं बनाया है.” जेसन रॉय और मार्लोन सैमुअल्स अब दोनों इस टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे