ग्लेन मैकग्रा

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज और विश्व क्रिकेट के महान तेज गेंदबाजों में से एक ग्लेन मैकग्राथ का कोई नहीं जानता. आज कल ग्लेन मैकग्राथ में ही है और चेन्नई में तेज गेंदबाजों को ट्रेन कर रहे हैं. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि चेन्नई में स्तिथ एमआरऍफ़ (MRF) पेस अकादमी के डायरेक्टर है और अपनी कोचिंग के माध्यम से भारतीय युवा तेज गेंदबाजों का मार्गदर्शन कर रहे हैं.   जेसन क्रेजा के आल टाइम xi में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी, लेकिन सिर्फ 2 टेस्ट और 8 वनडे खेलने वाले इस खिलाड़ी को आल टाइम xi में जगह

मुंबई में अर्जुन को लेकर कही बड़ी बात 

Advertisment
Advertisment
मैकग्राथ ने बताया क्यों अर्जुन तेंदुलकर नहीं बन पाये सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े खिलाड़ी 1
photo Credit: getty images

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि इन दिनों ग्लेन मैकग्राथ दो मुंबई में हैं और वह पर हो रहे दो दिन के तेज गेंदबाज़ी शिविर में भाग ले रहे हैं और युवा तेज गेंदबाजों को गेंदबाज़ी के टिप्स दे रहे हैं. इसी शिविर के दौरान ग्लेन मैकग्राथ ने क्रिकेट के भगवान और महानतम खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर भी काफी बातचित की.

इंडिया टुडे से की एक ख़ास वार्तालाप में ग्लेन मैकग्राथ ने अर्जुन तेंदुलकर को लेकर कहा, किअर्जुन तेंदुलकर एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और अगर उनके अन्दर भी क्रिकेट को लेकर वही जूनून और वही प्यार हैं, जो सचिन तेंदुलकर के अन्दर हुआ करता था, तो वह बेशक एक दिन जरुर अपने देश के लिए एक बहुत बड़े मैच विनर साबित होगे.”   वीडियो: 2011 में सचिन ने दिलाया था भारत को विश्वकप और अब 23 जुलाई को अर्जुन तेंदुलकर दिलायेंगे विश्वकप, भारतीय महिला टीम के साथ कर रहे जी तोड़ मेहनत

तेज गेंदबाज़ हैं अर्जुन 

मैकग्राथ ने बताया क्यों अर्जुन तेंदुलकर नहीं बन पाये सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े खिलाड़ी 2

Advertisment
Advertisment

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि अर्जुन तेंदुलकर एक तेज गेंदबाज़ के तौर पर जाने जाते हैं और मुंबई अंडर 14 और अंडर 16 की टीम से भी खेल चुके हैं. फ़िलहाल अर्जुन इंग्लैंड में क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहे हैं और बहुत जल्द सब कुछ सही रहा, तो मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी भी खेलते हुए दिखाई देंगे.

हाल में ही अर्जुन तेंदुलकर को महिला विश्व कप के दौरान वेदा कृष्णमूर्ति को गेंदबाज़ी का अभ्यास करते हुए भी देखा था. यही नहीं इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो को तो अर्जुन अपनी घातक तेज गेंदबाज़ी से चोटिल भी कर चुके हैं.   स्मिथ की गलती का सारा भार अपने सिर ले गया ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी, कहा नियम के बारे में नहीं पता था

क्या कहते हैं मैकग्राथ 

मैकग्राथ ने बताया क्यों अर्जुन तेंदुलकर नहीं बन पाये सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े खिलाड़ी 3

ग्लेन मैकग्राथ ने आगे कहा, कि ”क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर का नाम बहुत ही ज्यादा बड़ा हैं और उनके नाम को भरना आसान बात नहीं हैं. अर्जुन एक बल्लेबाज़ के तौर पर नहीं, बल्कि एक तेज गेंदबाज़ के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं. अभी हम सभी को अर्जुन को और ज्यादा समय देना होगा.”  

मैकग्राथ ने बताया क्यों अर्जुन तेंदुलकर नहीं बन पाये सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े खिलाड़ी 4

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.