ग्लैन मैक्ग्रा ने चुनी 2016 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम, इस भारतीय खिलाड़ी को दी टीम की कप्तानी 1

आस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा ने बुधवार को अपने द्वारा चयनित इस साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का ऐलान किया. क्रिकेट की दुनिया में आजकल यह प्रथा सी बन चुकी हैं. आये दिन कोई ना कोई पूर्व खिलाड़ी अपने द्वारा चयनित टीम का ऐलान करते ही रहते हैं. ग्लैन मैक्ग्रा से पहले इंग्लैंड के माइकल वॉन, ग्रेम स्वान, इयान चैपल और कई दिग्गज अपनी टीमो का ऐलान कर चुके हैं.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तेज गेंदबाज़ ग्लैन मैक्ग्रा ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले टॉप 12 खिलाड़ियों का चुनाव किया हैं. ग्लैन मैक्ग्रा ने अपनी टीम में दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी हैं, जबकि उनकी टीम में चार इंग्लिश और तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल रहे.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : चोटिल शॉन मार्श ने टीम में अपनी जगह पर दिया बड़ा बयान

ग्लैन मैक्ग्रा के नाम 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट दर्ज हैं. ग्लैन मैक्ग्रा ने अपनी इस साल की टेस्ट टीम का ऐलान करते हुए कहा, कि

”मैंने इस साल के सबसे बढ़िया टेस्ट टीम का ऐलान किया हैं, जिससे मैं बहुत खुश हूँ. मैंने इस टीम का चयन सिर्फ आंकड़ो के आधार पर नहीं किया, बल्कि टीम में खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा के आधार पर चुना गया हैं.”

यह भी पढ़े : कोहली, रूट या करुण नायर नहीं बल्कि इस पारी को वीरेंद्र सहवाग ने करार दिया परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर

Advertisment
Advertisment

ग्लैन मैक्ग्रा ने अपनी टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर के साथ जो रूट को चुना हैं. जब ग्लैन मैक्ग्रा से यह सवाल किया गया, कि अपने लाजवाब फॉर्म में चल रहे ऐलिस्टर कुक या अजहर अली जैसे खिलाड़ियों को टीम ने जगह क्यों नहीं दी, तो इस पर ग्लैन मैक्ग्रा ने बयान देते हुए कहा, कि

”ऐलिस्टर कुक और अजहर अली दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने इस साल कमाल का खेल दिखाया. मेरे लिए इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी का चयन करना बहुत मुश्किल साबित हो रहा था, इसलिए मैंने जो रूट को अपनी टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज़ चुना.”

यह भी पढ़े : स्टुअर्ट ब्रॉड ने कोहली और स्मिथ की तुलना में जो रूट को बताया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़

ग्लैन मैक्ग्रा ने अपनी टेस्ट टीम में विराट कोहली को कप्तान बनाया हैं. विराट कोहली का प्रदर्शन इस वर्ष लाजवाब रहा. सिर्फ ग्लैन मैक्ग्रा ही नहीं अनेकों खिलाड़ियों ने विराट कोहली को अपनी टीम का कप्तान बनाया. ग्लैन मैक्ग्रा ने विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कहा, कि

”विराट कोहली दुनिया के सबसे अच्छे और शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं. विराट कोहली का खेल इस साल देखते ही बनता हैं. उनमे जोश और आक्रामकता की कोई कमी नहीं हैं और वह एक लाजवाब कप्तान हैं. मैंने इसी आधार पर मेरी टीम में उन्हें कप्तान नियुक्त किया हैं.”

यह भी पढ़े : विराट कोहली ने युवाओं को बताया भारतीय टीम में जगह बनाने का मन्त्र

आइये डालते हैं एक नज़र ग्लैन मैक्ग्रा की इस साल की टेस्ट टीम पर-

डेविड वार्नर, जो रूट, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली (कप्तान), केन विलीयम्सन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, मिचेल स्टार्क, कगिसो रबाडा, यासिर शाह. स्टुअर्ट ब्रॉड (12वें खिलाड़ी).

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.