टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकन टीम की शुरुआत काफी खराब रही, हाशिम अमला और क्यूंटन डी कॉक मात्र 10 और 14 रनों के निजी स्कोर पर आउट  हो गये. फाफ डूप्लेसिस ने शानदार 82 रनों की पारी खेली, अपनी पारी के दौरान उन्होंने 7 चौक्के और 1 छक्के भी लगाये. रिले रासुव ने उनका अच्छा साथ दिया और 39 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

रासुव के आउट होने के बाद बेहतरीन फार्म में चल रहे कप्तान डिविलियर्स ने पारी की कमान सम्भाली लेकिन अभी वो खेल ही रहे थे बारिश ने मैच में बाधा उत्पन्न किया बाद में बारिश बंद होने पर मैच दोबारा से शुरू किया गया और मैच को 43 ओवर का कर दिया गया, डिविलियर्स ने मिलर के साथ मिलकर 43 ओवर में 5 विकेट पर 281 रनों तक पहुंचाया.

Advertisment
Advertisment

न्यूज़ीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 43 ओवर में 298 रनों का लक्ष्य दिया गया, जिसे न्यूज़ीलैंड ने 1 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की तरफ से मार्टिन गुपिटल और कप्तान ब्रेडन मैकुलम ने शानदार शुरुआत करते हुये क्रमशः 34 और 59 रन बनाये, बीच में न्यूज़ीलैंड की पारी थोड़ी लखडाइ लेकिन एलियट (84) और एंडरसन (58) की मदद से न्यूज़ीलैंड ने एक गेंद शेष रहते ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

 

संछिप्त स्कोर:

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका: 281/5, 43 ओवर में (डिविलियर्स 65, डुप्लेसीस 82, एंडरसन 6-72-3)

न्यूज़ीलैंड: 299/6, 42.5 ओवर में (एलियट 84, एंडरसन 58, मोर्कल 9-59-3)

परिणाम: न्यूज़ीलैंड 4 विकेट से विजयी

मैन आफ द मैच: ग्रांड एलियट (न्यूज़ीलैंड)