प्रसंशको के लिए बुरी खबर: स्मिथ ने अचानक से किया क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से सन्यास की घोषणा 1
CARDIFF, WALES - APRIL 03: Greg Smith of Nottinghamshire in action during a pre season friendly between Glamorgan and Nottinghamshire at SWALEC Stadium on April 3, 2017 in Cardiff, Wales. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

क्रिकेट के खेल कई बार ऐसा देखने को मिलता हैं, कि कई सारे खिलाड़ी बहुत ही कम उम्र में ना चाहते हुए भी क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह देते हैं. नॉटिंघमशायर के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ग्रेग स्मिथ का नाम भी इसी सूची में शामिल हो गया हैं. अभी अभी खबर आ रही हैं, कि ग्रेग स्मिथ ने मजह 28 साल की उम्र में ही क्रिकेट की दुनिय को अलविदा कह दिया हैं.

आप की जानकारी के लिए बता दे, कि बुधवार, 19 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके माइकल लंब ने भी अपनी एड़ी की चोट के चलते क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. माइकल लंब भी घरेलू क्रिकेट नॉटिंघमशायर के लिए ही खेलते थे.  भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एम एस के प्रसाद ने ढूढ़ निकाले भारत से ऐसे 15 तेज गेंदबाज जो 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से कर सकते है गेंदबाजी

Advertisment
Advertisment

सन्यास के बाद क्या बोले स्मिथ 

प्रसंशको के लिए बुरी खबर: स्मिथ ने अचानक से किया क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से सन्यास की घोषणा 2
pc: getty images

मात्र 28 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले ग्रेग स्मिथ ने मीडिया से बात करते हुए खा, कि ”मैं नॉटिंघमशायर काउंटी क्रिकेट क्लब से जुड़े हर उस शख्स का शुक्रिया अदा करना चाहुंगा, जिन्होंने हर एक कदम पर मेरा साथ दिया और ख़ुशी के कई लम्हे भी दिए. मेरे लिए यह यात्रा वाकई में बहुत ही शानदार रही. मुझे लगता हैं, कि क्रिकेट को छोड़ने का यह एकदम सही समय हैं. मैं यह खेल काफी सारी यादों और एक यादगार सफर पूरा करने के बाद छोड़ रहा हूँ. मुझे इस बात का पूरा यकीन हैं, कि आने वाले सालों में नॉटिंघमशायर अच्छा क्रिकेट खेलेंगी और हमेशा ही अच्छा करेंगी.”

डायरेक्टर ने जताई निराशा 

प्रसंशको के लिए बुरी खबर: स्मिथ ने अचानक से किया क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से सन्यास की घोषणा 3

Advertisment
Advertisment

ग्रेग स्मिथ के अचानक से लिए गये सन्यास के बाद नॉटिंघमशायर क्रिकेट बोर्ड एकदम हताश दिखाई दे रहा हैं. नॉटिंघमशायर क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर मिक नेवेल ने कह, कि ”यह हमारे लिए दुःख की बात हैं, कि ग्रेग अब हमारा क्लब छोड़ रहे हैं. मैं उनके बेहतर भविष्य और उज्जवल जीवन की कामना करता हूँ. ग्रेग ने हमारे लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली. आने वक़्त उनके लिए अच्छा रहे.”  आईपीएल की सबसे मशहुर होस्ट शिबानी दांडेकर ने कराया टॉपलेस फोटो शूट, फोटो हो रही है वायरल

करियर पर एक नज़र 

प्रसंशको के लिए बुरी खबर: स्मिथ ने अचानक से किया क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से सन्यास की घोषणा 4

ग्रेग स्मिथ ने इंग्लैंड के लिए घरेलू क्रिकेट में 105 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 26.97 की औसत के साथ 4,963 रन बनाये. ग्रेग स्मिथ ने 8 शतक और 22 अर्द्धशतक बनाये हैं.

लिस्ट ए क्रिकेट में भी ग्रेग स्मिथ का प्रदर्शन शानदार रहा. 48 मैचों में 26.90 की औसत के साथ 1,130 रन बनाये. लिस्ट ए में उनके बल्ले से दो शतक और 5 अर्द्धशतक जमाए हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर बिकनी में नज़र आई इंग्लैंड खिलाड़ियों की WAGs, देखे कुछ पर्सनल तस्वीरे….

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.