गुजरात नहीं बल्कि UP का यह शहर बनेगा गुजरात लायंस का होम ग्राउंड 1

विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा टी-20 लीग आईपीएल जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे तैयारियां जोर पकड़ रही है। आईपीएल मैनेजमेंट तो अपनी तैयारियों में जुट ही गया है साथ ही साथ आईपीएल में शामिल टीमें भी 5 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल की तैयारियों में पीछे नहीं है।

आईपीएल की फ्रैचांइजी अपने मैच टिकट की बिक्री से ही अपने राजस्व को ज्यादा से ज्यादा भर सकती है। ऐसे में अपने खजाने को भरने के लिए गुजरात लॉयंस की टीम अपने घरेलु मैदान राजकोट के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी आईपीएल के मैच अपनी मेजबानी में खेलती नजर आएगी।  आईपीएल 2017 के संस्करण में पहले से ही घोषित दो मैचों की बजाय उत्तर प्रदेश में तीन मैच अपनी मेजबानी में खेलने के लिए उत्सुकता जताई है।आईपीएल से ठीक पहले गुजरात लायंस को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ शुरुआती मैचो से बाहर

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई के शीर्ष सूत्रों के अनुसार आईपीएल की टीम गुजरात लायंस ने बीसीसीआई को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की बजाए लखनऊ अपने मैच खेलने के विषय पर विचार करने का अनुरोध किया है। बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा कि “गुजरात का घरेलु मैदान राजकोट है। राजकोट में 26 हजार दर्शकों की क्षमता है। वहां गुजरात लॉयंस को अपने 5 मैच खेलने है। वहीं गुजरात के घरेलु मैदान के तौर पर कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भी अपने मैच खेलेगी। कानपुर के इस मैदान की दर्शक क्षमता राजकोट के मैदान से ज्यादा 30 हजार की है, लेकिन वहां पर फिलहाल निर्माण का कार्य चल रहा है।” तेज़ गेंदबाजों के दम पर आईपीएल 10 जीतने उतरेगी गुजरात लायंस

“ऐसे में गुजरात फ्रैचाइजी ने अपने मैच कानपुर की जगह लखनऊ के एकाना स्टेडियम में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है। इसके पीछे का कारण ये है कि लखनऊ के स्टेडियम की दर्शक क्षमता 40 हजार की है जो कानपुर की तुलना में 10 हजार ज्यादा है। इससे उनके राजस्व को भी एक बड़ा फायदा होगा।”

साथ ही बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा कि, “बीसीसीआई गुजरात लॉयंस फ्रैंचाईजी के इस अनुरोध पर विचार कर रही है और 24 मार्च को बीसीसीआई की टीम लखनऊ के एकाना स्टेडियम का निरीक्षण करेगी। जिसके बाद इस पर कोई फैसला लिया जाएगा।” मोहम्मद कैफ होंगे आईपीएल 10 में गुजरात लायंस के सहायक कोच