गुजरात लायंस को आईपीएल के बीच लगा बड़ा झटका, इनफॉर्म खिलाड़ी चोट के चलते हुआ पुरे आईपीएल से बाहर 1

आईपीएल के सीजन 10 गुजरात लायंस के लिए ठीक नहीं रहा है। सुरेश रैना की कप्तानी में टीम के खिलाड़ियों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। सीजन शुरू होने से पहले टीम के बेहतरीन गेंदबाज रविन्द्र जडेजा नहीं थे, तब टीम को उम्मीद थी, कि उनके आने से शायद कुछ सुधार हो पायेगा। लेकिन उनके आने से भी टीम को कोई विशेष फायदा नहीं हुआ है।  #FUNNY करुण नायर की खराब फील्डिंग पर टीम के खिलाड़ी ही नहीं बल्कि बॉल बॉय ने भी इस तरह व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

शनिवार को गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में गुजरात को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा। टीम में अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद स्थिति कुछ खास समझ नहीं आ रही है। इस मैच में गुजरात के लिए एक बड़ी समस्या पैदा हो गयी है। टीम के गेंदबाज एंड्रुय टाय चोटिल होने की वजह से आईपीएल के सभी मैचों से बाहर हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment

मीडिया से बात करते हुए टाय ने कहा, ”मेरे कंधे में चोट लग गई है और इसके हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ सकता है। यह मेरे लिए काफी खराब घटना है। हालांकि अब इस बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं, कि इसे ठीक होने में कितना वक्त लगेगा। लेकिन उम्मीद करता हूं कि जल्दी ही ठीक हो जाऊं।”   पंजाब के इस खिलाड़ी ने ही दिलाया हैदराबाद को जीत, जिसके बाद सहवाग दिखायेंगे इसे पंजाब से बाहर का रास्ता

इसके बाद उन्होंने कहा, ”यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा है, कि टूर्नामेंट खत्म होने से पहले ही मुझे चोट लग गयी है। मैंने यहां पर काफी आनंद उठा रहा था। लेकिन यह दिल तोड़ने वाली घटना है। मेरे साथी खिलाड़ियों ने काफी सहयोगा किया था। मैं अपने प्रशंसकों और फ्रेंचाईजी को धन्यवाद देना चाहूंगा। उन्होंने मुझे खेलने का मौका दिया।”

बता दें कि आस्ट्रेलियाई गेंदबाज एंड्रुय टाय मैच में एक बाउंड्री रोकने के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके कंधे में काफी चोट लग गई है। एंड्रुय को चोट के बाद स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया था।