गुरदास मान के इस गाने ने बदल दी इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी की लाइफ, बन गया भारतीय टीम का महत्वपूर्ण खिलाड़ी 1

विश्व क्रिकेट में गब्बर के नाम से मशहुर भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को कौन नहीं जानता. इंग्लैंड और वेल्स में खेली जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन ने अपने शानदार खेल और अपनी लाजवाब बल्लेबाज़ी से सभी को ख़ासा प्रभावित किया हैंमैन ऑफ द मैच कुशल मेंडिस ने कहा शिखर धवन के साथ हुआ कुछ ऐसा जिसकी वजह से वो खेल गये इतनी बड़ी पारी

खोले कई जिंदगी से जुड़े कई राज 

Advertisment
Advertisment
गुरदास मान के इस गाने ने बदल दी इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी की लाइफ, बन गया भारतीय टीम का महत्वपूर्ण खिलाड़ी 2
PC: Getty Images

शिखर धवन ने हाल में ही कुछ ही समय पहले मशहुर कामेडीयन विक्रम साठे के एक कार्यक्रम में अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज़ खोले थे. आप में से शायद ही कुछ लोग इस बात को जानते होगे, कि हर दम मस्ती और मजाक के मुड़ में रहने वाले शिखर धवन को गाने सुनना बहुत ही ज्यादा पसंद हैं.

शिखर धवन ने प्रोग्राम शो के दौरान बताया, कि वो किस तरह से नाकामियों से पार पाते हैं और मुसीबतों का सामना करते हैं. शिखर धवन ने विक्रम साठे के प्रोग्राम शो ”व्हाट द डक‘ में कई संगीत के प्रति अपने लगाव के बारे में बात की.  न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में खूब चला कोहली और धवन का बल्ला सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ

सूफी संगीत के शौक़ीन 

गुरदास मान के इस गाने ने बदल दी इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी की लाइफ, बन गया भारतीय टीम का महत्वपूर्ण खिलाड़ी 3
PC: Getty Images

शिखर धवन ने कहा, कि ”मैं 21 बरस की उम्र से सूफी संगीत सुन रहा हूँ. यही नहीं मुझे गजलों का बहुत शौक हैं, फिर चाहे वह जगजीत सिंह जी के हो या गुलाम अली साहब की.”

Advertisment
Advertisment

इस गाने के हैं दीवाने 

गुरदास मान के इस गाने ने बदल दी इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी की लाइफ, बन गया भारतीय टीम का महत्वपूर्ण खिलाड़ी 4
PC: GOOGLE

शिखर धवन ने आगे कहा, कि ”मुझे गुरदास मान जी का ‘मांवां ठंडियां छांवां’गाना बहुत ज्यादा पसंद हैं. मेरे लिए यह गाना बहुत ज्यादा प्रेरणादायक हैं. जब कभी भी मैं हताश या किसी बात को लेकर निराश होता हूँ, तो गुरदास मान का यह गाना मुझे शक्ति प्रदान करता है.” हार के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल के सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंचे गौतम गंभीर

अभी तक बना चुके हैं 272 रन 

शिखर धवन मौजूदा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक सबसे ज्यादा 272 रन बना चुके हैं. यही नहीं शिखर धवन अभी तक मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.