ऑस्ट्रेलिया की चेतवानी को मजाक में उड़ा गए पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हफीज़ 1

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी पाकिस्तान की टीम टेस्ट मैचों की सीरीज को व्हाइटवाश होकर हार चुकी है. उसके बाद शुरू हुयी वन डे सीरीज के पहले मैच में भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वन डे सीरीज के दूसरे मैच में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर पाकिस्तान की टीम ने 6 विकेट से मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया. पहली बार हार्दिक पांड्या ने किया विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की तुलना

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला तीसरा वन डे मैच पर्थ में खेला जायेगा. सबने देखा है, पर्थ में हमेशा ही तेज़ गेंदबाजों के लिए मदद रहती है, जिसमे तेज़ गेंदबाजों को एक्स्ट्रा बाउंस और एक्स्ट्रा पेस मिलता है.

Advertisment
Advertisment

पर्थ में होने वाले तीसरे वन डे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जॉस हेज़लवुड ने कहा,

“पाकिस्तान के बल्लेबाज़ स्पिन गेंदबाज़ी के शौक़ीन है, लेकिन पर्थ में होने वाले मैच में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाजों के एक्स्ट्रा बाउंस और पेस का सामना करना पड़ेगा, जो उनके लिए बहुत दिक्कते पैदा करेगा.”

जोश हेज़लवुड के इस बयान के बाद जब पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद हफीज़ से इसके बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा, “उनके इस बयान पर मैं सिर्फ हँस सकता हूँ. सबको पता है, पर्थ पर तेज़ गेंदबाजों के लिए मदद होती है और हम इसके लिए पहले से तैयार है.”  भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बताया किस तरह कायम रखते है अपनी अटूट एकाग्रता

पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली इस मैच के दौरान भी टीम से बाहर रहेंगे. अज़हर अली पहले मैच के दौरान चोटिल हुये थे और अभी तक वह अपनी चोट से सही से नहीं उभर पाए है.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया टीम से भी 2 बेहतरीन खिलाड़ी मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श चोटिल होकर इस मैच से बाहर हो गए है. उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया टीम में पीटर हैंड्सकोंब और बिली स्टेनलेक पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच में नज़र आ सकते है.