आईपीएल का आधा सफर हुआ पूरा, बल्लेबाजों की तुलना में गेंदबाजों का रहा हैं दबदबा 1

आईपीएल का दसवां सीजन धीरे-धीरे अब बड़ा ही मजेदार होने लगा है। इस आईपीएल का आधा सफर खत्म हो चुका है। इसमें गेंद और बल्ले के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली। कभी गेंद ने बल्ले पर लगाम लगाई तो कभी बल्ले ने गेंद की खूब पिटाई की। वैसे आईपीएल में बल्लेबाजों का दबदबा कुछ ज्यादा ही देखा जाता है। अब तक के आईपीएल इतिहास में बल्लेबाजों ने खूब जलवा बिखेरा हैं। लेकिन इस आईपीएल के अब तक के सफर में गेंदबाज बल्लेबाज पर हावी नजर आ रहे हैं।

इस आईपीएल में गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया हैं इस तरह अब तक बल्लेबाजों की तुलना में गेंदबाज अपनी-अपनी टीम के जीत के हिरो ज्यादा साबित हुए हैं। आईपीएल के इस सीजन के 32 मैच में 17 बार गेंदबाजों ने अपनी टीम को मैच जीताए हैं। आपको आज हम बताते हैं ऐसे गेंदबाज जो इस आईपीएल में सफलता हासिल करने में सबसे आगे हैं।  SW CT 2017 : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों और उनके कार्यक्रम पर एक नज़र

Advertisment
Advertisment

भुवनेश्वर कुमार(सनराईजर्स हैदराबाद)

Image result for bhuvneshwar kumar ipl 2016

सनराईजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पिछले आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करते हुए पर्पल कैप पर कब्जा जामया था। इसके बाद लगता है कि भुवी ने इस आईपीएल में भी वहीं से शुरूआत की हैं। भुवी इस आईपीएल में भी अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं। भुवी ने अब तक इस आईपीएल में 8 मैचों में 16 विकेट झटक कर पर्पल कैप की रेस में सबसे पहले स्थान पर बने हुए हैं।

नाथन कुल्टर नाईल(कोलकाता नाइट राईडर्स)

Advertisment
Advertisment

Image result for nathan coulter nile IPL

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल को आईपीएल में केकेआर ने अपनी टीम में शामिल किया। केकेआर ने शुरूआत में कुल्टर नाईल को मौका नहीं दिया लेकिन इसके बाद कुल्टर नाईल को मौका मिलते ही पहले ही मैच में चार विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने थे। कुल्डट नाईल ने आगे भी इसी तरह अपनी लय बना के रखी हुई हैं और अब तक वो 4 मैचों में 11 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

मिचेल मैक्लेनाघन(मुंबई इंडियंस)

Image result for MITCHELL MCCLENAGHAN ipl 2017

मिचेल मैक्लेनाघन इस साल मुंबई इंडियंस के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस की टीम इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही है। जिसमें मिचेल मैक्लेनाघन ने अपना अहम योगदान दिया हैं। मैक्लेनाघन ने इस आईपीएल में अब तक 8 मैचों में 12 विकेट हासिल कर चुके हैं। वीडियो: मुंबई के स्टार गेंदबाज हरभजन सिंह ने पोस्ट की परिवार के साथ बड़ी दिलचस्प वीडियो

इमरान ताहीर(राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट)

Image result for imran tahir ipl 2017

राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट के गेंदबाज इमरान ताहीर वो खिलाड़ी हैं जिन्हें इस आईपीएल निलामी में किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया। जिसके बाद राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट ने इसे बाद में अपनी टीम में शामिल किया। इमरान ताहीर इस आईपीएल में अपने प्रदर्शन से बहुत ही प्रभावित कर रहे हैं। इमरान ताहीर ने इस ने इस आईपीएल में अब तक 8 मैंचो में 10 विकेट ले चुके हैं।

क्रिस मौरिस( दिल्ली डेयर डेविल्स)

Image result for chris morris IPL

दिल्ली डेयर डेविल्स के तेज गेंदबाज क्रिस मौरिस इस टीम के सबसे अहम गेंदबाज बनते जा रहे हैं। क्रिस मौरिस इस आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान करने में कामयाब रहे हैं। क्रिस मौरिस इस आईपीएल में अब तक 7 मैचों में 12 विकेट चटका चुके हैं। महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि इस युवा खिलाड़ी का है आईपीएल में डिविलियर्स, मोरिस और मोर्केल के बाद सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट