इस ऑस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ी ने बांधे राशिद खान और इमरान ताहिर की तारीफों के पुल 1

ऑस्ट्रेलियन स्पिनर एडम ज़म्पा इस साल आईपीएल में कुछ खास नही कर सके हैं. उन्हें इस साल आईपीएल में कुछ ज्यादा मौके भी नही मिले. उनकी जगह टीम ने इमरान ताहिर को टीम में शामिल कर लिया था. ताहिर का प्रदर्शन आईपीएल में काफी अच्छा रहा था.

ताहिर ने टीम में जगह ले ली थी 

Advertisment
Advertisment

पिछले नीलामी में एडम ज़ांपा को पुणे ने अपनी टीम से जोड़ा था.इस दौरान धोनी ने उनका अच्छी तरह से प्रयोग किया था. वो उस दौरान काफी ज्यादा सफल भी रहें थे. हांलकि इस साल इस गेंदबाज़ को आईपीएल में ज्यादा मौके नही मिले. टीम ने उनकी जगह साउथ अफीका के स्टार गेंदबाज़ इमरान ताहिर को मौके दिए थे. 4 जून को भारत-पाक मुकाबला नहीं देखेंगी सानिया मिर्जा, लेकिन इस टीम को करेंगी सपोर्ट

ताहिर ने किया था आईपीएल में शानदार प्रदर्शन 

ताहिर टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में शानदार प्रदर्शन किया था . उन्होंने टीम के लिए कुछ मुश्किल क्षणों में महत्वपूर्ण विकेट लिए थे। वह पुणे के सफल अभियान में महत्वपूर्ण हिस्सा थे. हालंकि पुणे फाइनल में मुंबई के हाथों हार गया था . टीम को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था. 

आईपीएल में मौके न मिलने पर निराश हूँ 

Advertisment
Advertisment

एडम ज़ांपा ने इस बात को माना कि जब वो और ताहिर के साथ खेल रहे थे तो उनको ताहिर की वजह से टीम से बाहर आकर दिया था .उन्हें आईपीएल के शुरूआती सत्र से ही टीम से बाहर कर दिया गया था. हांलकि जब ताहिर आईपीएल से अपने देश के लिए वापस चले गए थे , तब ज़म्पा को उनकी जगह मौका दिया गया था . किंग्स XI पंजाब की शर्मनाक हार के बाद कप्तान मैक्सवेल सहित सभी विदेशी बल्लेबाजों पर जमकर फूटा सहवाग का गुस्सा लगाई कड़ी फटकार

टीम के प्रदर्शन पर बोलते हुए उन्होंने ने कहा कि ”पुणे के लिए आईपीएल का सत्र काफी अच्छा रहा था. पुरे सत्र में पुणे ने अच्छा प्रदर्शन किया था. अपने प्रदर्शन पर बोलते हुए उन्होंने ने कहा कि जैसा मैंने सोचा था आईपीएल में वैसा नही हुआ. मैं आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था लेकिन मुझे ज्यादा मौके नहीं मिले थे जिस वजह से मैं ज्यादा कुछ कर नहीं पाया था. मैंने शुरुआत में ताहिर के साथ गेंदबाज़ी की थी. लेकिन बाद में मैं उनके साथ नहीं खेल पाया था . मुझे लगता हैं मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा हैं. उनके साथ गेंदबाज़ी करने का अनुभव मेरे काम जरुर आएगा.”

स्पिनर्स के प्रदर्शन से खुश हैं 

ज़म्पा को भले ही आईपीएल में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिला था. लेकिन ज़म्पा खुश हैं कि  स्पिनरों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल में स्पिनर्स ने 140 विकेट हासिल किया थे. 120 पर पहली विकेट गवाने के बाद 123 पर आधी टीम के आउट होने के बाद आकाश चोपड़ा ने रैना की टीम पर लगाया गंभीर आरोप 

ज़म्पा ने रशीद और ताहिर के बारे में बात करते हुए उन्होंने ने कहा कि ”दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया हैं. उन्होंने ने दिखा दिया कि स्पिनर्स आज भी मैच पर प्रभाव डाल सकते हैं.”