सीरीज हारने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों को दी ऐसा करने की नसीहत 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी अभी बॉर्डर- गावस्कर सीरीज खेली गयी है. इस सीरीज से पहले सभी दिग्गजों का मानना था, कि ऑस्ट्रेलिया टीम भारत से 4-0 से हारकर जाएगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को पहले मैच में ही 333 रनों से हराकर सबको चुप करा दिया. सीरीज हारने के बाद भी स्टीव स्मिथ की तुलना ये किससे कर बैठे ऑस्ट्रेलियाई कोच

उसके बाद भारतीय टीम ने इस सीरीज में वापसी की और दूसरे टेस्ट मैच को जीता. तीसरे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच को ड्रा कराया. उसके बाद आखिरी और निर्णायक मैच को भारतीय टीम ने जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया.

Advertisment
Advertisment

उनके इस प्रदर्शन के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन डेविड पीवर ने कहा, “हम ऑस्ट्रेलिया के इस प्रदर्शन से खुश है, लेकिन अभी हमें और सुधार करना है. हमें बड़ी ट्रॉफी जैसे एशेज सीरीज और बॉर्डर गावस्कर सीरीज को अपने नाम करना है और यह काम हमें सिर्फ घर पर नहीं, बल्कि बाहर भी करना है.”      क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से भारत के कप्तान कोहली पर साधा निशाना

डेविड पीवर ने आगे युवा खिलाड़ियों को लेकर कहा, “मैं ऑस्ट्रेलिया टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए बहुत खुश हूँ, जिन्होंने कम अनुभव के साथ भी भारत में जाकर भारतीय टीम के खिलाफ़ शानदार प्रदर्शन किया है.”

डेविड पीवर ने आगे कहा, “हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 पर देखना चाहते है. हमारा यह लक्ष्य सिर्फ क्रिकेट के लम्बे फॉर्मेट का नहीं है, बल्कि हम एक साथ हर फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की टीम को नंबर 1 पर देखना चाहते है.”  

डेविड पीवर ने आगे स्टीव स्मिथ की तारीफ़ करते हुए कहा, “भारत दौरे पर हमारे खिलाड़ियों में सबने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कप्तान के प्रदर्शन के आसपास कोई भी नज़र नहीं आया. हम अपने हर खिलाड़ी को कप्तान की तरह ज़िम्मेदारी से खेलते हुए देखना चाहते है.”    क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में मिली माइक हसी को अहम जिम्मेदारी

Advertisment
Advertisment