फाइनल में ना खेल पाने से निराश हैं हरभजन सिंह मुंबई इंडियन्स के टीम प्रबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान 1
Photo Credit : Google

आईपीएल में हरभजन सिंह का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. उन्होंने टीम को प्लेऑफ तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. इसके बाद भी हरभजन सिंह को प्लेऑफ में टीम में जगह नही मिली थी. जिसके बाद उनके फैन्स का काफी निराश हुए थे.

टीम की रणनीति की वजह से हरभजन सिंह हुए थे बाहर 

Advertisment
Advertisment

हरभजन सिंह का मानना ​​है कि ”उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के प्ले-ऑफ में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले ग्यारह खिलाड़ी और पुणे के खिलाफ फाइनल में होना चाहिए था।”

 कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि ह”रभजन, मुंबई के 6.48 में आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ आईपीएल के साथ सर्वश्रेष्ठ इकॉनोमी दर से गेंदबाज़ी की है , लेकिन उन्हें रणनीति के कारण ही नहीं चुना गया था।”

किंग्स XI पंजाब की शर्मनाक हार के बाद कप्तान मैक्सवेल सहित सभी विदेशी बल्लेबाजों पर जमकर फूटा सहवाग का गुस्सा लगाई कड़ी फटकार

हरभजन ने एक इंटरव्यू में कहा, “जाहिर है, जब आप बाहर बैठते हैं और खेल देख रहे हैं तो निराशा होती है और यह आपके नियंत्रण से बाहर है। पिछले साल तक, मैं प्रबंधन का हिस्सा था जो कि खेलने वाली टीम  का चयन करता था, लेकिन इस बार मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताने की जरूरत थी।”

Advertisment
Advertisment

टीम के कोच महेला जयवर्धने ने मुझे पुणे टीम के खिलाफ अपनी रणनीति के बारें में बताया. उन्होंने ने मुझे बताया कि ”पुणे की टीम में ज्यादातर खिलाड़ी दाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं ऐसे में वो टीम में एक लेग स्पिनर चाह रहे हैं  और मैं टीम प्लेयर हैं. मेरे टीम की जीत बहुत महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में मैंने टीम के कोच को इस निर्णय के लिए मना नही किया.”

विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ ब्रायन लारा के जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें कुछ इस अंदाज़ में दी बधाई, कि नहीं रुकेगी आपकी हंसी

”टीम के कोच पता था वो टीम में किस खिलाड़ी को चाह रहें थे. मेरे लिए मेरा स्थान ज्यादा मायने नही रखता हैं. मैं अपनी टीम के लिए हर तरह से खेलने के लिए तैयार हूँ, अंत में सारी बातें  यहाँ आ कर इस बात पर खत्म हो जाती हैं कि हमारी टीम ने आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया हैं. हमने ये ख़िताब रिकॉर्ड 3 बार अपने नाम किया हैं.” 

आईपीएल 11 में भी हो सकता हूँ मुंबई के साथ 

आईपीएल 11 में अपने भविष्य को लेकर हरभजन सिंह ने कहा कि ”मुझे लगता है मैं आईपीएल का एकलौता खिलाड़ी हूँ जो 10 साल तक एक ही टीम से जुड़ा हूँ. ऐसे में मैं उम्मीद करता हूँ कि आगे आने वाले समय में भी  मैं मुंबई के साथ रह सकता हूँ.”

मेरी फिटनेस अभी भी अच्छी हैं 

अपनी फिटनेस के सवाल पर हरभजन सिंह ने मजाक करते हुए कहा कि ”अभी मैं जवान हूँ , मुझे फिटनेस के बारे में सोचने की क्या जरूरत हैं.” उन्होंने ने आगे कह कि ”अभी भी मेरी फिटनेस सही हैं. मुझे लगता है मैं आने वालों सालों में भी अच्छा कर सकता हूँ और लगातर टीम के लिए खेल सकता हूँ.”