जन्मदिन विशेष: क्रिस गेल के जन्मदिन पर हरभजन सिंह ने गेल को दिया ये नया नाम 1

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल आज अपना 38 वा जन्मदिन मना रहे है. क्रिस गेल का पूरा नाम क्रिस्टोफर हेनरी गेल है, उनका जन्म आज ही के दिन (21 सितंबर) 1979 को किंग्स्टन जमैका में हुआ था. गेल को कई अन्य निक नेम से भी बुलाया जाता है जैसे कि गेल -फाॅर्स, गेल -स्टॉर्म, वर्ल्ड बॉस, यूनिवर्स बॉस, डार्क स्टॉर्मी , मास्टर स्टॉर्म , सिक्सर किंग, स्पार्टन आदि. तूफानी बल्लेबाज को तर्बिनेटर नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने जन्मदिन की बधाई दी है.

हरभजन ने ट्वीट कर दी बधाई-

Advertisment
Advertisment

हरभजन सिंह ने इस खिलाड़ी को बधाई देते हुए लिखा जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त! आपका दिन अच्छा रहे! अपने दिन का पूरा आनंद लें. गेल ने वेस्टइंडीज वनडे टीम में 2 साल 5 महीने और 29 दिनों बाद इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को ओल्ड ट्रैफोर्ड में वापसी की है.

सभी फॉर्मेट में रंग जमाने वाला पहला खिलाड़ी गेल-

जन्मदिन विशेष: क्रिस गेल के जन्मदिन पर हरभजन सिंह ने गेल को दिया ये नया नाम 2

Advertisment
Advertisment

क्रिस गेल तींनो ही फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक, एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा और टी-20 क्रिकेट में शतक लगा चुके हैं. ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं. क्रिस गेल ने अपना वनडे डेब्यू सितंबर 1999 में भारत के खिलाफ खेलते हुए किया था.

वहीं टेस्ट डेब्यू मार्च 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था. गेल अपने टेस्ट करियर में 103 मैच खेलकर 7214 रन बना चुके हैं. जिसमें उन्होंने 15 सेन्चुरी भी लगाई हैं. टेस्ट क्रिकेट में वे दो ट्रिपल सेन्चुरी भी लगा चुके हैं.

वनडे करियर में उन्होंने 270 मैच खेलकर 9258 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में वे 22 सेन्चुरी लगा चुके हैं. उनका बेस्ट स्कोर 215 रन है. टी-20 करियर में गेल ने 52 मैच खेलकर 1577 रन बनाए हैं. जिसमें वे 2 सेन्चुरी भी लगा चुके हैं.
क्रिस गेल टेस्ट करियर में 73 विकेट, वनडे करियर में 163 विकेट और टी-20 करियर में 17 विकेट ले चुके हैं.

ये रिकॉर्ड केवल गेल के नाम-

जन्मदिन विशेष: क्रिस गेल के जन्मदिन पर हरभजन सिंह ने गेल को दिया ये नया नाम 3

टी-20 में सबसे तेज शतक का रेकॉर्ड भी गेल के नाम है. उन्होंने 2013 आईपीएल मुकाबले के दौरान 30 गेंदों में शतक पूरा कर डाला था. साथ ही टी-20 का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर उसी आईपीएल मैच के दौरान बेंगलुरू में 66 गेंदों में 175 रन उन्ही के नाम है.

आईपीएल मुकाबले के दौरान टी-20 में 10000 रन पूरे किए. ऐसा करने वाले वह विश्व के पहले क्रिकेटर हैं. टी-20 में सर्वाधिक छक्के का रेकॉर्ड भी वेस्ट इंडीज के इस खिलाड़ी के ही नाम है. उन्होंने अब तक 772 छक्के लगाए हैं.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...