वीडियो: 4 4 6 6 6 और 0 के साथ हार्दिक पंड्या ने बना डाले 1 ओवर में पुरे 26 रन, कोहली ने दी चौकाने वाली प्रतिक्रिया 1
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने लंच तक पहली इनिंग में १० विकेट खोकर 487 रन (122 ओवर) बनाए. हार्दिक पंड्या (108) और उमेश यादव (3)  रन बनाए.  पंड्या ने मैच में टेस्ट करियर की पहली सेन्चुरी लगाई. पहले दिन स्टम्प्स तक भारत ने 329/6 रन बनाए थे.

हार्दिक पंड्या का कहर, बना डाले तूफ़ान रिकॉर्ड-

वीडियो: 4 4 6 6 6 और 0 के साथ हार्दिक पंड्या ने बना डाले 1 ओवर में पुरे 26 रन, कोहली ने दी चौकाने वाली प्रतिक्रिया 2

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेल में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी तूफानी बैटिंग से नया इतिहास रच दिया. पंड्या ने टेस्ट के दूसरे दिन महज 86 गेंदों में 7 चौकों और 7 छक्के की मदद से अपने करियर की पहली टेस्ट सेंचुरी बनाई. पंड्या टेस्ट क्रिकेट में आठवें नंबर पर सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.

61 गेदों पर हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद पंड्या ने पुष्पकुमारा के एक ओवर में लगातार दो चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 26 रन ठोक डाले और एक नया इतिहास रच दिया. ये टेस्ट क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है.इससे पहले भारत के लिए कपिल देव और संदीप पाटिल ने एक ओवर में 24-24 रन बनाए थे.

साथ ही पंड्या ने दूसरे दिन लंच से पहले 107 रन की नाबाद पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लंच से पहले टेस्ट के किसी भी दिन सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रॉस आईलेट में वीरेंद्र सहवाग ने लंच के पहले 99 रन बनाए थे.

पुष्पकुमारा को दिया जोरदार सदमा-

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/kishorVineet/status/896624410685091840

टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पंड्या दुनिया में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस मामले में पहले नंबर पर संयुक्त रूप से हैं वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली जिन्होंने एक ओवर में 28 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर हैं पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी जिन्होंने एक ओवर में 27 रन बनाए हैं. इसके बाद एक ओवर में 26 रन बनाने वाले पंड्या समते चार बल्लेबाज हैं, जिनमें ब्रायन लारा, मिशेल जॉनसन और ब्रैंडम मैकलम शामिल हैं.

 

पंड्या ने इससे पहले गॉल टेस्ट में अपना डेब्यू करते हुए अपनी हाफ सेंचुरी ठोकी थी. पंड्या ने इस टेस्ट में अपने पहले 50 रन 61 गेदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से बनाई. लेकिन अगले 50 रन सिर्फ 25 गेंदों में 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से ठोक डाले.

 

 कुछ इस तरह बनाए रन-
वीडियो: 4 4 6 6 6 और 0 के साथ हार्दिक पंड्या ने बना डाले 1 ओवर में पुरे 26 रन, कोहली ने दी चौकाने वाली प्रतिक्रिया 3
हार्दिक पंड्या ने पुष्पकुमारा की पहली गेंद पर झन्नाटे दार चौका लगाया. दूसरी गेंद को फिर बाउंड्री तक पहुचाया, पंड्या यहीं नही रुके उन्होंने तीसरी गेंद को स्टेडियम में लगे टेंट में दे मारा तो चौथी गेंद शेड में जा गिरी. पांचवी गेंद को फिर छक्के में परिवर्तित किया. इस तरह उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...