हरमनप्रीतकौर को लेकर सीरियस हुआ रेलवे, अब मिलेगी यह जिम्मेदारी 1

हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में अभी तक शानदार रहा हैं. हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए सेमीफाइनल में शानदार शतक लगाया था. अपनी इस पारी के दौरान उन्होनेर 115 गेंदों में 171 रन की विस्फोटक बल्लेबाज़ी की थी. उनकी पारी की वजह से भारत 2005 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची हैं. ऐसे में हरमनप्रीत कौर के लिए रेलवे ने भी एक बड़ा उपहार सोच रखा हैं.

पदोन्नति के लिए सिफारिश करेगा रेल मंत्रालय 

Advertisment
Advertisment
हरमनप्रीतकौर को लेकर सीरियस हुआ रेलवे, अब मिलेगी यह जिम्मेदारी 2
( Getty Images)

किसने क्या कहा: 12 सालो बाद आईसीसी विश्वकप फाइनल में पहुँचने के बाद सहवाग, चोपड़ा, हरभजन और इशांत समेत दिग्गजों ने बांधे भारतीय टीम की तारीफों के पूल

सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन के बाद हरमनप्रीत कौर के बारें में बात करते हुए पश्चिम रेलवे के मुंबई संभाग ने बताया कि हरमनप्रीत कौर ने मैच के दौरान विलक्षण प्रतिभा दिखाई हैं. ऐसे में उनके पदोन्नति की सिफारिश रेलवे बोर्ड से की जाएगी. वही पश्चिम रेलवे के मुख्य पीआरओ रविंदर भाकर ने बताया कि इसमें कोई शक नही हैं कि हम उनके पदोन्नति के लिए रेल मंत्रालय से बात करेंगे. इसके अलावा जब वो वर्ल्ड कप से वापस आ जाएगी तो उनका सम्मान भी करेंगे.

हरमनप्रीतकौर को लेकर सीरियस हुआ रेलवे, अब मिलेगी यह जिम्मेदारी 3
getty images

आप को बता दे कि हरमनप्रीत कौर इस समय मुंबई में  चीफ आफिस सुपरीटेंडेंट हैं. पश्चिम रेलवे के मुख्य पीआरओ रविंदर भाकर ने आगे बताया कि जब भी कोई खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा करता है तो रेलवे उनकी  पदोन्नति की सिफारिश रेलवे बोर्ड से करता हैं.

आधी टीम रेलवे से जुड़ी हुई है 

Advertisment
Advertisment
हरमनप्रीतकौर को लेकर सीरियस हुआ रेलवे, अब मिलेगी यह जिम्मेदारी 4
photo credit : Getty images

सब था तय, कर ली थी पूरी तैयार, हो गयी थी विराट कोहली से बात और कोच के लिए होने वाला था नाम का ऐलान, लेकिन इसलिए सहवाग नहीं बने कोच

मौजूदा समय के आधी टीम रेलवे से जुड़ी हुई हैं. इस समय कप्तान मिताली राज, एकता बिष्ट, पूनम राउत, वेदा कृष्णमूर्ति, पूनम यादव, सुषमा देवी, मोना मेशराम, राजेश्वरी गायकवाड़ और नुजहत परवीन भी रेलवे से जुड़े हुए है. वहीँ मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और रेलवे की महिला क्रिकेट टीम चुनने वाली समिति के प्रमुख सुनील उदासी ने खिलाड़ियों के बारें में बोलते हुए कहा कि रेलवे खिलाड़ियों को आगे ले जाने काम करता हैं. उनको जरूरी ट्रेनिंग भी उन्हें दिलवाता हैं.