विश्व क्रिकेट के सम्मानित कमेंटेटरो में से एक भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले ने विश्वकप 2015 के लिए भारत की तरफ से 15 अंतिम खिलाडियों की सूचि कुछ इस प्रकार अपने ट्विटर पर शेयर किया है. भोगले के अनुसार ये 15 खिलाड़ी विश्वकप 2015 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प है.

टीम:

Advertisment
Advertisment

6 बल्लेबाज: शिखर धवन,  रोहित शर्मा,  अंबाती रायडू,  विराट कोहली,  सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे

एक विकेट कीपर बल्लेबाज: एमएस धोनी

4 तेज गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार,  मोहम्मद शमी,  उमेश यादव,  ईशांत शर्मा

4 ऑलराउंडर: अक्षरपटेल,  आर अश्विन,  रविंदर जडेजा,  स्टुअर्ट बिन्नी.

Advertisment
Advertisment

हर्षा ने यह भी कहा है, कि अगर रविन्द्र जडेजा अपने कंधे की चोट से नहीं उबर पाते है, तो कर्ण शर्मा को उनकी जगह टीम में शामिल किया जाना चाहिए.

बिन्नी के चयन पर हर्षा ने कहा, जैसा की भारत का मैच पर्थ और हैमिल्टन में खेलने के लिए निर्धारित किया गया है, ऐसे में बिन्नी की स्विम गेंदबाजी यहाँ टीम के काम आ सकती है, वहीं कप्तान धोनी के पास एक अतिरिक्त बल्लेबाजी विकल्प भी होगा.

विश्वकप 2015 के लिए भारत की तरफ से अंतिम 15 खिलाडियों का चयन 6 जनवरी को किया जाना है, ऐसे में यह देखना काफी रोमांचक होगा कि चयनकर्ता बिन्नी को एक आलराउंडर के रूप में टीम में शामिल करते है, या तेज गेंदबाजो की तरफ देखते हुए, धवल कुलकर्णी या वरुण आरोन को टीम में जगह देते है.

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...