चैंपियंस ट्रॉफी की खोज माने जाने वाला हसन अली को ऐसे मिली पाकिस्तान टीम में जगह 1
BIRMINGHAM, ENGLAND - JUNE 07: Hasan Ali of Pakistan pictured with the 'Player of the Match' award after the ICC Champions Trophy match between Pakistan and South Africa at Edgbaston on June 7, 2017 in Birmingham, England. (Photo by Matthew Lewis-IDI/IDI via Getty Images)

‘मिनी वर्ल्ड’ कप नाम से विख्यात आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2017 अब अपने अंतिम चरण में पहुँच गयी है, बस अब इसमें एक हाई वोल्टेज फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान की टीमो के बीच 18 जून को ओवल के मैदान में खेला जाना है.आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में दुनिया की शीर्ष 8 टीमो ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत क्रिकेट जगत में अपने नाम की छाप छोड़ी.फाइनल मैच से पहले राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को दी इस पाकिस्तानी खिलाड़ी से सतर्क रहने की हिदायत

मगर इस चैंपियंस ट्रॉफी में अगर किसी खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा नाम कमाया है, तो वह निश्चित रूप से पाकिस्तान के हसन अली ही रहे. हसन अली को ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की खोज माना जा रहा है.

Advertisment
Advertisment

आइये आज हम आपको उनके बारे में कई दिलचस्प बाते बताते है और उनके कोच का लिया गया एक इंटरव्यू दिखाते है.

कौन है ये हसन 

चैंपियंस ट्रॉफी की खोज माने जाने वाला हसन अली को ऐसे मिली पाकिस्तान टीम में जगह 2
photo credit with getty images

जी हाँ जब हसन अली ने अपना पहला मैच पेशावर जुल्मी के लिए खेला था तो एक पत्रकार ने पेशावर जुल्मी के कोच मोहम्मद अकरम से यही सवाल किया था. हालाँकि हसन अपने पहले पाकिस्तान सुपर लीग मैच में तो मात्र 1 ही विकेट ले पाए थे. मगर उसके बाद उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग के पहले सत्र में शानदार प्रदर्शन करके पाकिस्तानी टीम में अपनी जगह बना ली थी.

टूर्नामेंट में ले चुके है सर्वधिक विकेट 

Advertisment
Advertisment
चैंपियंस ट्रॉफी की खोज माने जाने वाला हसन अली को ऐसे मिली पाकिस्तान टीम में जगह 3
photo credit with getty images

हसन अली ने  चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में खेले गए 4 मैचों में 10 विकेट लिए है. इसके साथ ही वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी है. हसन के बाद ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 9 लेकर दुसरे स्थान में है.

कोच मोहम्मद अकरम ने बताया हसन के टीम में आने का राज 

चैंपियंस ट्रॉफी की खोज माने जाने वाला हसन अली को ऐसे मिली पाकिस्तान टीम में जगह 4
photo credit with getty images

मोहम्मद अकरम ने हसन को लेकर बताया “मैंने हसन को लाहौर की नेशनल क्रिकेट एकेडेमी में देखा वो सही संतुलन और अपनी कलाई को स्थिर रख कर गेंदबाजी कर रहा था. मैंने उनको देखते ही अपनी पेशावर जुल्मी टीम में शामिल कर लिया. पेशावर जुल्मी टीम में वह अफरीदी व सैमी जैसे खिलाड़ियों के साथ और निखर कर सामने आया.धोनी या युवराज नहीं, बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी की दीवानी हैं बॉलीवुड की शांति प्रिया दीपिका पादुकोण

अब तक ऐसा रहा है रिकॉर्ड 

हसन अली ने 20 वनडे मैच खेले है, जिसमे उन्होंने 5.57  की इकॉनमी के साथ 39 विकेट लिए है, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/8 रहा है, वही बात अगर टी-20 की करे, तो इस खिलाड़ी ने 7 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किये हुए है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul