सीएसए के वार्षिक पुरस्कार समारोह में हाशिम अमला, डीविलियर्स और प्लेसिस नहीं बल्कि इस खिलाड़ी पर हुई पुरस्कारों की बौछार 1

दक्षिण अफ्रीकी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक में जबरदस्त प्रतिभा है। जब से इस खिलाड़ी में इंटरनेशनल क्रिकेट में शुरुआत की है तब से ये खिलाड़ी अपने हुनर से बड़ी-बड़ी टीमों को छका चुका है। छोटे कद के युवा बल्लेबाज डी-कॉक ने वनडे और टी-20 क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह बना ली। टेस्ट क्रिकेट में भी प्रोटीयाज टीम का ये छोटा पटाखा खूब फूटा और क्रिकेट के सभी तरह के फॉर्मेट में खेलने का माद्दा दिखाया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखे पांच साल के अंदर ही आज डी कॉक दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी क्रम के मजबूत स्तंभ बन गए हैं।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने चुना था साल का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका की टीम में डी कॉक ने 19 साल की उम्र मे प्रवेश कर लिया। इसके बाद क्विंटन डी कॉक साल दर साल अपने प्रदर्शन से बहुत ही प्रभावित किया। इस समय 24 साल के डी कॉक को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने पिछले 12 महीनें के प्रदर्शन को देखकर दक्षिण अफ्रीका के वार्षिक पुरस्कार समारोह में क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के पुरस्कार दिए गए। इससे डी कॉक की काबिलियत का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।क्विंटन डी कॉक और कगिसो रबाडा साउथ अफ्रीका के एलीट खिलाड़ियों की सूची में शामिल हुए, देखे पूरी लिस्ट

अपने आप में करना चाहता हूं और भी ज्यादा सुधार

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बने क्विंटन डी कॉक ने कहा कि मैं वास्तव में अपनी बल्लेबाजी योग्यता को और भी ज्यादा बढ़ाना चाहता हूं। अगले कुछ सालों में अपने आप को और भी ज्यादा काबिल बनाना चाहता हूं जिससे कि पुराने खिलाड़ियों का अच्छा रिपलेसमेंट बनूंगा। और मैं अब टीम में और भी ज्यादा ऐसा खेलने जा रहा हूं कि अपनी टीम में सीनियर के रूप में अपनी भूमिका को निभाऊं।ये उस तरह की मानसिकता है जो मेरे लिए फिलहाल बदल रही है।

पिछले साल किया लगातार अच्छा प्रदर्शन

Advertisment
Advertisment

पिछले साल डी कॉक ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर आई विश्वविजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए पहले वनडे मैच में डी कॉक ने शानदार 178 रनों की पारी खेली थी। डी कॉक ने इस सीजन में वनडे क्रिकेट में 6 अर्धशतक और दो शतक जमाए वहीं टेस्ट क्रिकेट में भी डी कॉक ने दो शतक जड़कर अपने आप को साबित किया।चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी चोट के चलते बाहर

मैं तेजी के साथ चाहता हूं सीखना 

इसके बाद डी कॉक ने कहा कि मुझे लगता है कि ”मैं सीख रहा हूं लेकिन मैं दूसरे खिलाड़ियों के बारे में इतना कुछ नहीं जानता। मैं भी एक तरह का इंसान ही हूं। मुझे आप बता सकते हैं कि क्या करना है। लेकिन मुझे अपने शुद के लिए करने की जरूरत है। वास्तव में तो मेरे लिए ये अनुभव है और मै अपनी गलतियों से सीखना चाहता हूं। एक बार मुझे लगेगा कि मैं बढ़ रहा हूं मैं तेजी के साथ सीख रहा हूं तभी मुझे लगेगा कि मैं हूं और अब अगले सीजन में देखेंगे।”