मैंने पैटीन्सन को कभी इतनी बेहतर गेंदबाज़ी करते हुए नहीं देखा : आरोन फिंच 1

शेफील्ड शील्ड में अभी अभी विक्टोरिया और क्वींसलैंड के बीच एक मैच खेला गया, जिसकी आखिरी इनिंग में विक्टोरिया के गेंदबाज़ जेम्स पैटीन्सन ने शानदार स्पेल डाला, इस स्पेल में पैटीन्सन ने 6 ओवर में मात्र सात रन देकर पांच विकेट ली और अपनी टीम को जीत दिलाकर फाइनल में पहुँचाया. भारत दौरे से नाम वापस लेने के बाद जेम्स पैटीन्सन ने खोला राज, कही भारतीय टीम से डरा तो नही यह युवा खिलाड़ी!

विक्टोरिया टीम के बल्लेबाज़ आरोन फिंच ने जेम्स पैटीन्सन की तारीफ़ करते हुए कहा, “मैंने कभी पैटीन्सन को इतनी बेहतर गेंदबाज़ी करे हुए नहीं देखा. उनके इस तरह की गेंदबाज़ी को देखकर, मुझे भरोसा है, कि अब वह बिलकुल फिट है और पिछले कुछ समय पहले लगी चोट से वह पूरी तरह से उभर चुके है.”

Advertisment
Advertisment

आरोन फिंच ने आगे कहा, “जेम्स पैटीन्सन शेफील्ड शील्ड के शुरूआती आधे सीजन को चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए थे, इसलिए टीम को लग रहा था, कि उन्हें मैच में बेहतर प्रदर्शन करने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अभ्यास करके अपने प्रदर्शन में सुधार किया, वह विक्टोरिया टीम के लिए बहुत जरुरी था.” फिंच, मार्श की आस्ट्रेलिया टीम में वापसी

आरोन फिंच ने आगे पैटीन्सन की गेंदबाज़ी के बारे में बात करते हुए कहा, “पैटीन्सन ने अपनी गेंदबाज़ी में बहुत तेज़ी बढ़ा ली है और उसके साथ वह स्विंग भी अच्छी कराते है. मुझे लगता है, कोई भी बल्लेबाज़ गेंद की स्पीड से उतना नहीं डरता, जितना स्विंग से डरता है और पैटीन्सन के पास दोनों साथ में है.”

आरोन फिंच ने आगे विक्टोरिया टीम के बारे में बताते हुए कहा, “इस समय हमारी टीम बिलकुल संतुलित टीम है. हमारी टीम के सभी गेंदबाज़ फॉर्म में है. पैटीन्सन के साथ इस समय क्रिस ट्रेमैन और स्कॉट बोलैंड भी शानदार फॉर्म में है.” शेफ़ील्ड शील्ड फाइनल के लिए विक्टोरिया टीम में शामिल किये गये फ़वाद अहमद

शेफील्ड शील्ड का फाइनल मैच रविवार को 26 मार्च से खेला जायेगा.

Advertisment
Advertisment