आईपीएल 11: चेन्नई और राजस्थान के बाद अब ये टीम भी कर सकती है सालो बाद आईपीएल में वापसी 1

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का खुमार भारत के खेल प्रेमियों पर सर चढ़कर बोलता है, और इसी के चलते भारत का हर क्रिकेट प्रेमी साल भर आईपीएल से जुड़ी खबरों को जानने के लिए उत्तेजना से भरे रहते है. और आज हम आपकी इसी उत्तेजना को कम करने के लिए आईपीएल से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर बताने वाले है.ये हैं दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर, महेंद्र सिंह धोनी भी है दौड़ में शामिल, लेकिन जाने कौन है टॉप पर

कोच्ची टस्कर्स केरला करेगी वापसी  

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 4 के बाद बेदखल कर दी गई कोच्ची टस्कर्स केरला की टीम दोबारा से आईपीएल में वापसी कर सकती है, जिसके लिए कोच्ची टस्कर्स केरला के मालिकों ने क्रिकेट की देखभाल करने वाली लोढ़ा समिति से टीम को वापस आईपीएल में खिलाने का अनुरोध किया है, और आईपीएल में दोबारा प्रतिभाग करने के लिए एक याचिका भी दर्ज की है.

कौन थी कोच्चि टस्कर्स केरला

आईपीएल 11: चेन्नई और राजस्थान के बाद अब ये टीम भी कर सकती है सालो बाद आईपीएल में वापसी 2

कोच्चि टस्कर्स केरला को 2011 में पुणे वारियर्स के साथ आईपीएल में शामिल किया गया था, टीम की अगुवाई महेला जयवर्धने ने की थी और उन्होंने बहुत अच्छा नहीं किया था और वह अपने 14 में से केवल 6 मैच ही जीत पाई थी और उन्हें  8वे  स्थान से ही संतोष करना पड़ा था.

Advertisment
Advertisment

इसलिए कर दिया था बीसीसीआई ने आईपीएल से बाहर

आईपीएल 11: चेन्नई और राजस्थान के बाद अब ये टीम भी कर सकती है सालो बाद आईपीएल में वापसी 3

कोच्चि टस्कर्स केरला को जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि उसने बीसीसीआई के अनुबंध का उल्लंघन किया था उन्हें बीसीसीआई द्वारा कुल फ्रेंचाइज़ी शुल्क के 10% की बैंक गारंटी देने के लिए कहा गया था, लेकिन कोच्चि टस्कर्स कुछ कमी के कारण 10% की बैंक गारंटी  नहीं दे पाई. इसलिए बीसीसीआई ने सितंबर 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरला अनुबंध खत्म कर दिया.दुसरे टेस्ट में अर्द्धशतक लगाने के बाद जडेजा ने की तलवारबाजी तो कप्तान कोहली ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया देख नहीं रुकेगी हँसी

ये रहे थे खिलाड़ी

आईपीएल 11: चेन्नई और राजस्थान के बाद अब ये टीम भी कर सकती है सालो बाद आईपीएल में वापसी 4

आईपीएल  में कोच्चि टस्कर्स केरला टीम में मुख्य खिलाड़ी ये शामिल थे, महेला जयवर्धने (कप्तान), मुथैया मुरलीधरन, रवींद्र जडेजा, एस. श्रीसंथ, आरपी सिंह, ब्रैंडन मैकुलम, ब्रेड हॉज, वीवीएस लक्ष्मण, पार्थिव पटेल, स्टीव स्मिथ, रमेश पोवार, आर. विनय कुमार, ओवेस शाह, थिसारा परेरा, माइकल क्लिंगर, स्टीवन ओ’किफ, जॉन हेस्टिंग्स.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul