16 फरवरी को हुई आईपीएल की नीलामी में भारत के उभरते खिलाड़ी सरफराज खान को रायल चैलेंजर बंगलौर ने 50 लाख में खरीदा है, सरफराज खान नीलामी से प्राप्त इस राशी से अपने पिता नौसाद खान के लिये कार खरीदेंगे.

सरफराज के पिता नौसाद की 2010 में मोटर बाइक चलाते हुये एक्सीडेंट हो गया था, उन्होंने कहा, कि वो इसे लोगो को दिखाने के लिये नहीं खरीद रहे बल्कि अपने पिता के सुरक्षित यात्रा के लिये खरीद रहे है.

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा:न मुझे कुछ

“मेरे पिता की 2010 में एक्सीडेंट हो गया था, जिसमे वो बाल-बाल बचे थे, और उनके दाहिने कंधे में मोच आ गयी थी, मै उन्हें लेकर बहुत ज्यादा डर गया था, उसी समय मैंने सोच लिया था, जिस दिन मुझे कुछ पैसे मिल जायेंगे उस से मै अपने पिता के लिये कार खरीदूंगा.”

आप को यह बता दे कि सरफराज U-19 विश्वकप टीम के सदस्य रहे है, और उन्होंने इसी साल मुंबई से अपने रणजी करियर की शुरुआत की है.

सरफराज के पिता क्रिकेट कोच है, और वो उन्हें और उनके भाई को रोज अपने स्कूटर से अभ्यास के लिये क्रिकेट मैदान तक छोड़ते है, ये निश्चितरूप से खतरनाक है. उन्होंने आगे कहा:

Advertisment
Advertisment

“मै जानता हूँ, कि रोज इस तरह से यात्रा करना खतरे से खाली  नहीं है, लेकिन ट्रेन से भी तो यात्रा सुरक्षित नहीं है, एक्सीडेंट के बाद मेरे पिता के घुटनों में दर्द रहता है, इसलिए मै उन्हें आरामदायक यात्रा करते हुये देखना चाहता हूँ.”