खुशखबरी, आईपीएल मैचो के दौरान रिलायंस जियो दे रहा रहा 168GB 4G डाटा फ्री 1

रिलायंस जियो और विवो मोबाइल आईपीएल फैन्स के लिए एक ख़ास ऑफ़र लेकर आया हैं, जिसके तहत आईपीएल फैन्स फ्री में 168GB 4G डाटा हासिल कर सकते है.

रिलायंस जियो ने ‘जियो धन धना धन ऑफर’  लांच करने के बाद वीवो स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नया ऑफर पेश किया है. नए ‘वीवो जियो क्रिकेट मानिया ऑफर’ के अंतर्गत,  वीवो स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले जियो यूज़र 168GB मुफ्त 4G डेटा हासिल कर सकते हैं और यह डेटा मौज़ूदा प्लान के साथ मिलने वाले डेटा के अतिरिक्त होगा. नए क्रिकेट मानिया ऑफर हासिल करने के लिए आपके पास वीवो स्मार्टफोन के साथ एक जियो नंबर होना अनिवार्य हैं.  विडियों- क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा छक्का जिसे देखकर आप पड़ जायेंगे हैरत में

Advertisment
Advertisment

अगर आप पहले से विवो मोबाइल यूजर हो तो भी आप यह ऑफर हासिल कर सकते है, इसके लिए यूजर को अपनी पसंदीदा आईपीएल टीम को चुनना होगा और इसके बाद अपने जियो नंबर से मैसेज करना होगा. इसके बाद यूजर की टीम जीते, हारे या ड्रा रहे, किसी भी स्थिति में यूजर को फ्री डाटा मिलेगा.

इस दौरान यूजर की पसंदीदा टीम जीतती है, तो यूजर को 3GB डाटा फ्री मिलेगा, ड्रा की स्थिति में 2 GB डाटा मिलेगा, जबकि हार पर 1GB डाटा दिया जायेगा. अगर यूजर की पसंदीदा टीम क्वालीफायर तक पहुचती है, तो यूजर के जियो डाटा को दोगुना और फाइनल में पहुचने पर डाटा 3 गुना मिलेगा. यूजर की पसंदीदा टीम आईपीएल चैंपियन बनती है, तो यूजर को 4 गुना डाटा दिया जाएगा.  विडियो : कैच छोड़ने पर उमेश यादव पर भड़कने वाले गौतम गंभीर उसी ओवर में कर बैठे ऐसी बड़ी गलती और फिर..

यूज़र को इस बात पर ध्यान रखना होगा, कि इस ऑफर के अंतर्गत मिले 4G डाटा को ग्राहक वीवो मोबाइल में ही यूज़ कर सकते है. वीवो जियो क्रिकेट मानिया ऑफर आने के लिए रजिस्ट्रेशन 5 अप्रैल को शुरू हुई थी और यह 10 मई तक जारी रहेगा. अगर कोई जियो यूज़र वीवो जियो क्रिकेट मानिया ऑफर के लिए 30 अप्रैल के बाद रजिस्टर करता है, तो उसे ऑफर के लिए निर्धारित डाटा का आधा डाटा ही मिलेगा. दूसरी ओर, 30 अप्रैल से पहले रजिस्टर करने वाले उपभोक्ता कंपनी के अधिकतम 168GB फ्री डाटा का फायदा ले सकते हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.