अंडर-19 विश्वकप: इन 3 टीमो ने अंडर-19 विश्वकप के इतिहास में बनाये है सबसे ज्यादा रन, जाने किस स्थान पर है भारत 1

न्यूजीलैण्ड की सरजमी पर अंडर 19 क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस बड़े टूर्नामेंट में कुछ ऐसे रिकाॅर्ड देखने को मिले,जिसे आज से पहले बनाना तो दूर उसके बारे में सोचना भी संभव नहीं था। इसी में आज के दिन एक ऐसा रिकाॅर्ड उस वक्त बना,जब न्यूजीलैण्ड और केन्या के खिलाफ सीमित ओवर का मैच खेला गया और इस दौरान न्यूजीलैण्ड की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शऩ दिखाते हुए अब तक के इतिहास में दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर खड़ा करने वाली टीम बन गया।

आईये आज हम आपको बताते हैं,अंडर 19 क्रिकेट टीम के अब तक के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर कब और किस टीम ने बनाया। 

Advertisment
Advertisment

3.भारतीय अंडर 19 टीम (स्कोर 425/3)

अंडर-19 विश्वकप: इन 3 टीमो ने अंडर-19 विश्वकप के इतिहास में बनाये है सबसे ज्यादा रन, जाने किस स्थान पर है भारत 2

अंडर 19 टीम इण्डिया ने यह कारनाम 16 फरवरी साल 2004 को स्काटलैण्ड के खिलाफ बनाया था,ढाका के क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एकदिवसीय मैच के दौरान भारतीय युवा टीम के बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर विपक्षी टीम स्काॅटलैण्ड के खिलाफ 425 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था और अपना नाम अंडर 19 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा स्कोर खड़ा करने वाली टीम में खुद को नंबर-3 पर ला खड़ा कर दिया।

2.न्यूजीलैण्ड अंडर 19 टीम (स्कोर 436/4)

Advertisment
Advertisment

अंडर-19 विश्वकप: इन 3 टीमो ने अंडर-19 विश्वकप के इतिहास में बनाये है सबसे ज्यादा रन, जाने किस स्थान पर है भारत 3

अगर अंडर 19 क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम की बात किया जाए तो इसमें न्यूजीलैण्ड की युवा टीम आती है। उन्होंने यह कारनाम आज के ही दिन,यानि 17 जनवरी को केन्या के खिलाफ बनाया था,जिसमें न्यूजीलैण्ड के बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए केन्या के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर निर्धारित  50 ओवर के मैच  436 रन बना लिए थे।

1.आॅस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम ( स्कोर 480/6)

अंडर-19 विश्वकप: इन 3 टीमो ने अंडर-19 विश्वकप के इतिहास में बनाये है सबसे ज्यादा रन, जाने किस स्थान पर है भारत 4

अगर इस लिस्ट में नंबर-1 की बात किया जाए तो इसको आॅस्ट्रेलिया की टीम ने 20जनवरी 2002 को केन्या के खिलाफ ही बनाया था। इस दौरान आॅस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर के मैच मे 9.60 के जबरदस्त औसत से 6 विकेट के नुकसान पर 480 रन बनाए थे और अंडर 19 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली टीम में खुद को शीर्ष पायदान पर बना दिया।