लगातार मैच हारने के कारण ऑस्ट्रेलिया टीम ने किया बड़ा बदलाव, मुख्य चयनकर्ता के रूप में शामिल हुए टीम में पूर्व खिलाड़ी 1

ऑस्ट्रेलिया टीम के लगातार ख़राब प्रदर्शन के चलते क्रिकेट बोर्ड आफ़ ऑस्ट्रेलिया ने लिया बड़ा कदम. जी हाँ इन दिनों टीम की हालात बहुत बुरी चल रही और वनडे में व्हाइटवाश के बाद अब टेस्ट सीरीज में भी व्हाइटवाश होने के कगार पर खड़ी टीम में बहुत बड़ा बदलाव किया गया और चयनकर्ता समिति में भारत के पूर्व कोच रहे ग्रेग चैपल और ट्रेवोर होंस को शामिल किया गया है.

इसके पहले रोडनी मार्श टीम के मुख्य चयनकर्ता थे और अब उनकी जगह चैपल और होंस को दी गयी है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि टीम बढ़िया खिलाड़ियों का चयन करके अच्छा प्रदर्शन करवा सके. इस समय कंगारुओं की हालात क्रिकेट जगत में खस्ता है और उनके क्रिकेट इतिहास में पहली बार वह कोई सीरीज बिना मैच जीते हारे हैं.

Advertisment
Advertisment

इसके पहले ग्रेग चैपल भारतीय टीम के कोच थे. होंस ने 10 साल चेयरमैन के तौर पर काम किया है. 2014 में वह चयनकर्ता समिति में शामिल थे.

यह भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया की मुसीबतें और बढ़ी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खराब प्रदर्शन की वजह से अब इस दिग्गज ने लिया सन्यास

ग्रेग इसके पहले 1984 से 1988 तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट कों अपनी सेवा दे चुके और  फिर उसके बाद 2010 और 2011 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के टैलेंट मेनेजर थे. अब उनको मुख्य चयनकर्ता समिति में फिर से बुलाया गया है.

चयनकर्ता समिति के सदस्य डेविड पीवर ने कहा,

Advertisment
Advertisment

” यह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा समय है इन दोनों के रूप में दुनिया के सबसे अच्छे और अनुभवी चयनकर्ता हमारे पास हैं.”

अब देखना है कि क्या इन दोनों के आने से टीम की हालात सुधरती है या जैसी की तैसी बनी रहती है. अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 24 नवम्बर से एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेला जाना है. जो की दिन रत का होगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कंगारू अपना आत्मसम्मान बचाने में सफल होते हैं की नहीं.