इस दिग्गज ने स्टेन का किया समर्थन, कहा जल्द वापसी करेंगे स्टेन 1
CAPE TOWN, SOUTH AFRICA - JANUARY 06: Dale Steyn during day 2 of the 1st Sunfoil Test match between South Africa and India at PPC Newlands on January 06, 2018 in Cape Town, South Africa. (Photo by Carl Fourie/Gallo Images)

साउथ अफ्रीका के महान तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने हाल में ही टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान स्टेन अपना कन्धा चोटिल कर बैठे थे, जिसके बाद वो एक साल के लिए क्रिकेट से दूर हो गए थे. हाल में ही स्टेन ने क्रिकेट के मैदान में वापसी की थी.

जिसके बाद वो उन्होंने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था. जहाँ पर वो एक बार फिर से चोटिल हो गए है. जिसके बाद उनके टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने को लेकर सवाल उठ गए है. वही वेस्ट इंडीज के महान तेज़ गेंदबाज़ माइकल होल्डिंग का मानना है कि स्टेन में अभी भी काफी ज्यादा क्रिकेट बाकी है.

Advertisment
Advertisment

मैच के दौरान लगी थी चोट 

इस दिग्गज ने स्टेन का किया समर्थन, कहा जल्द वापसी करेंगे स्टेन 2

भारत के खिलाफ हो रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैच के दौरान डेल स्टेन की एड़ी में चोट लगी थी. स्टेन जब अपना 18वां ओवर कर रहे थे तब वह तीन गेंद करने के बाद दर्द से कराह उठे और पवेलियन लौट गए.जिसके बाद रिपोर्ट्स आई थी कि उनकी एड़ी में चोट लगी है और वह कम से कम चार से छह सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे.वही स्टेन ने अपने वापसी मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 51 रन देकर दो विकेट हासिल किये थे.

इस दिग्गज ने स्टेन का किया समर्थन, कहा जल्द वापसी करेंगे स्टेन 3

Advertisment
Advertisment

ये इंजरी इतनी खतरनाक नही है 

इस दिग्गज ने स्टेन का किया समर्थन, कहा जल्द वापसी करेंगे स्टेन 4

होल्डिंग ने network24 से बात करते हुए कहा कि ये इंजरी इतनी ज्यादा खतरनाक नही है, जितनी पहले वाली इंजरी थी. कंधे की चोट की काफी ज्यादा खतरनाक होती है, क्योंकि पूरा शरीर उसी से जुड़ा रहता है. ऐसे में मुझे उम्मीद है कि स्टेन एक बार फिर से वापसी करेंगे. वही उम्मीद की जा रही है कि डेल स्टेन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में एक बार फिर से वापसी करेंगे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि स्टेन अब कब वापसी करते है.