गिलक्रिस्ट ने स्टीव वॉ के आलावा इस भारतीय खिलाड़ी को बताया दुनिया का सबसे महान कप्तान 1

दुनिए के बेहतरीन विकेट कीपरों में से एक और ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट जिन्होंने क्रिकेट  जगत में खूब नाम कमाया. वह इस समय भारत में हैं. इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान इंटरव्यू दिया, जिसमे उन्होंने दो कप्तानों को सर्वकालिन महान बताया है. उसमे एक नाम  है जिनकी कप्तानी में गिलक्रिस्ट ने क्रिकेट खेला स्टीव वॉ और दूसरे हैं भारत के कप्तान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. इसके आलावा भी धोनी के बारे में कई  बातें कही.

दुनिया के दो बेहतरीन कप्तान-

Advertisment
Advertisment

गिलक्रिस्ट ने स्टीव वॉ के आलावा इस भारतीय खिलाड़ी को बताया दुनिया का सबसे महान कप्तान 2

ख्यात क्रिकेट इतिहासकार बोरिया मजूमदार ने कार्यक्रम के दौरान विश्व विजेता टीम के सदस्य गिलक्रिस्ट से कई सवाल किये इस कार्यक्रम में गिलक्रिस्ट के साथ चेस ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद भी थे.

गिलक्रिस्ट ने एक सवाल पर जवाब देते हुए कहा, कि ‘मैं इसके दो उत्तर देना चाहूँगा एक जिसकी कप्तानी  में मैं खेला और एक जिसकी कप्तानी में  मैं नही खेला, लेकिन ये दोनों ही महान कप्तान हैं. एक का नाम है स्टीव वॉ और दूसरे का नाम है महेंद्र सिंह धोनी’.

जानकारी के लिए बता दें गिलक्रिस्ट से सवाल किया गया था कि आप की नजर में सबसे बेहतरीन कप्तान कौन है.

Advertisment
Advertisment

भारत इस समय दुनिया का केंद्र बिंदु-

गिलक्रिस्ट ने स्टीव वॉ के आलावा इस भारतीय खिलाड़ी को बताया दुनिया का सबसे महान कप्तान 3

गिलक्रिस्ट ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ़ करते हुए कहा, कि “मैं उनके शांतिप्रिय खेल, दबाव में दिमाग को ठंडा रखना और विकेट के पीछे गजब की उनकी टेक्निक्स का कायल हूँ. वह एक विश्व क्रिकेट के पावरहाउस हैं’.

उनके जवाब को सुन बोरिया मजूमदार ने अपने एक प्रश्न को घुमा कर पूछा, क्या एक समय क्रिकेट का केंद्र रहे ऑस्ट्रेलिया की जगह भारत बन गया है. इस पर  गिली ने स्वीकार करते हुए कहा, “हाँ , यह सत्य है कि भारत दुनिया का केंद्र बिंदु है और वह एक मजबूत स्थिती में है. उन्होंने कहा अब इसे ऐसे ही बरकरार रखना होगा.”

विराट तोड़ सकता है सभी रिकॉर्ड-

गिलक्रिस्ट ने स्टीव वॉ के आलावा इस भारतीय खिलाड़ी को बताया दुनिया का सबसे महान कप्तान 4

ऑस्ट्रेलिया को 3 विश्व कप में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली जिस तरह से खेल रहे हैं, उससे बल्लेबाजी का हर रेकॉर्ड खतरे में हैं। गिलक्रिस्ट ने हालांकि कहा, कि विराट के सामने अभी विदेशी जमीं पर अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती है। बता दें कि कोहली बैटिंग में एक के बाद एक रेकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...