लगातार खराब प्रदर्शन के बाद धोनी को टीम से बाहर निकालने के लिए सोशल मिडिया पर चल रही है मुहीम 1

एमएस धोनी अक्सर भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे मशहूर कप्तान के रूप में प्रतिष्ठित है। हालांकि, हाल के समय में रांची का राजकुमार अपनी फॉर्म में नहीं हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड शुरू हो गया हैं, जिसमे वो धोनी को ड्राप करने करने की बात कर रहें हैं. ये ट्रेंड धोनी के आलोचक चला रहें हैं, जो मानते हैं, कि धोनी का इंडियन क्रिकेट में अच्छा समय अब खत्म हो गया हैं.  

धोनी को भारत में एक बड़ा वर्ग पसंद करता हैं. इसके साथ ही एक वर्ग उन्हें नापसंद भी करता हैं. धोनी ने कप्तानी सँभालते ही टीम में सबसे सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया था. जिस को लेकर उनकी आलोचना भी हुई थी.     IPL10: KKR v KXIP: आईपीएल में धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंचे गौतम गंभीर

Advertisment
Advertisment

कहने की जरूरत नही हैं, ये क्रिकेट में आम बात हैं. लेकिन क्रिकेट के तीनो बड़ी ट्रॉफी उठाने वाले धोनी के साथये शायद गलत हैं. लेकिन ये ट्रेंड सिर्फ रात भर ही चला था. उसके बात ये ट्रेंड बंद हो गया.

Advertisment
Advertisment

लेकिन ये देखने दिलचस्प होगा धोनी अपने आलोचक को कैसे जवाब देते हैं.        धोनी के खेल को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, तीन पारियों में फ्लॉप होने के बाद धोनी को अच्छा टी-20 बल्लेबाज़ नहीं मानते गांगुली

इसे पहले पुणे के मालिक  भी धोनी के ख़राब फॉर्म का मजाक बना चुके हैं और इस बार आईपीएल में भी धोनी से कप्तानी ले गए थी. और उनकी जगह टीम की कमान स्टीव स्मिथ संभाल रहे हैं.

धोनी इस आईपीएल में भी ख़राब प्रदर्शन के बाद आलोचक भी धोनी के समय को चूका हुआ मान चुके हैं. ऐसे में धोनी को एक बार फिर से एक बड़ी पारी खेल कर ये साबित करना होगा, कि उनमे अभी भी बहुत क्रिकेट बाकि हैं और वो अभी कुछ और साल इंडिया के लिये खेल सकते हैं.