श्रीलंका टीम ने की धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात..इससे पहले स्टीव स्मिथ को दलाईलामा ने दिया था ये मंत्र 1

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट श्रंखला के बाद अब अगला पड़ाव इतने ही मैचों की यानी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रंखला है. इन दो टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला सबसे खूबसूरत स्टेडियम में गिने जाने वाले धर्मशाला के मैदान पर होगा. दोनों टीमें धर्मशाला में पहुंच चुकी हैं, खिलाड़ी इस खूबसूरत स्थान का खूब फायदा उठा रहे हैं.

श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने धर्मशाला में तिब्बत के धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाक़ात भी की है.

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका टीम ने दलाई लामा से मैथ में की मुलाक़ात-

श्रीलंका टीम ने की धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात..इससे पहले स्टीव स्मिथ को दलाईलामा ने दिया था ये मंत्र 2

श्रीलंका टीम ने भारत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से मात खाई. टीम ने दूसरा टेस्ट हारा जबकि पहला और तीसरा टेस्ट ड्रा रहा. अब श्रीलंका टीम भारत के साथ एकदिवसीय सीरीज में लड़ने के लिए तैयार है, ऐसे में मैच से पहले दलाई लामा से मिल टीम को कितना फायदा होगा यह तो वक्त ही बताएगा. श्रीलंका टीम सौभाग्यशाली है कि उसे दलाई लामा से मिलने का मौका मिला, क्योंकि हर कोई उनसे नहीं मिल सकता है.

इससे पहले भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम भी दलाई लामा से मिली थी. जिसमे टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ की मुलाकात दलाई लामा से चर्चा में रही थी. दरअसल स्टीव स्मिथ ने दलाई लामा से एक सवाल किया था.

Advertisment
Advertisment

जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने की थी दलाई से मुलाक़ात-

श्रीलंका टीम ने की धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात..इससे पहले स्टीव स्मिथ को दलाईलामा ने दिया था ये मंत्र 3

साल की शुरुआत में टेस्ट खेलने भारत दौरे पर आई स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने तिब्बत के धार्मिक गुरु दलाई लामा से उनके मकलोडगंज स्थित मठ में आशीर्वाद लिया था. ऑस्‍ट्रेलियाई कप्तान ने स्वयं खुलासा किया कि उन्होंने नोबल पुरस्कार विजेता से पूछा कि तनाव भरे मैच के दौरान चैन की नींद कैसे सोया जा सकता है.
स्मिथ से जब पूछा गया-

उन्होंने कहा, ‘‘हां यह शानदार रही. मैंने उनसे सोने को लेकर एक सवाल किया और इसमें वह मेरी कैसे मदद कर सकते हैं और उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया. हमने अपनी नाक मिलाई और उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया, इसलिए उम्मीद है कि इससे मुझे अगले पांच दिनों में अच्छी नींद लेने में मदद मिलेगी.’’

दोनों टीमों में है यह समानता-

श्रीलंका टीम ने की धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात..इससे पहले स्टीव स्मिथ को दलाईलामा ने दिया था ये मंत्र 4

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमों में एक समानता यह है, कि दोनों ही नये कप्तानो के साथ सीरीज खेलने उतर रही  हैं. भारतीय टीम जहाँ विराट कोहली की गैर मौजूदगी में रोहित शर्मा की अगुवाई में उतर रही है वहीं श्री लंका टीम उपुल थरंगा को कप्तानी से हटाए जाने के बाद थिसरा परेरा की कप्तानी में खेलने उतरेगी.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...