पूरे टूर्नामेंट में धोनी आलोचना करने वाले हर्ष गोयनका भी हुए धोनी के मुरीद, मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद धोनी को लेकर कहा कि 1

आईपीएल में कल पुणे का सामना मुंबई से हुआ. टॉस जीत कर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.

पुणे की शुरुआत रही ख़राब 

Advertisment
Advertisment

टॉस हार का पहले बल्लेबाजी करने आए पुणे की शुरुआत ख़राब रही . टीम के सलामी बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी आज के मैच में खाता भी नही खोल पाएं और मिचेल मैक्कलेघन की गेंद पर आउट हो गए. राहुल के आउट होने के बाद टीम के कप्तान स्मिथ बल्लेबाजी करने आए और वो भी कुछ खास नही कर पाए और सिर्फ 1 रन बना के मलिंगा के गेंद पर आउट हो गए. इस भारतीय खिलाड़ी की पत्नी है इतनी खुबसूरत, कि बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों को दे सकती है कड़ी टक्कर

मनोज तिवारी और रहाणे ने टीम को संभाला 

स्मिथ और राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने आएं मनोज तिवारी ने रहाणे का अच्छा साथ निभाया . दोनों ने मिलकर 80 रन की साझेदारी की. इस दौरान रहाणे ने अपना अर्धशतक पूरा किया. रहाणे ने 43 गेंदों में 56 रन की शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगया था. इस साझेदारी का अंत करन शर्मा ने रहाणे को आउट कर के किया.

तिवारी और धोनी ने आखिरी ओवर में की शानदार बल्लेबाजी 

Advertisment
Advertisment

रहाणे के आउट होने के बाद  तिवारी और धोनी ने टीम को सम्भाला. दोनों ने मिलकर टीम लिए 78 रन की साझेदारी की. इस दौरान तिवारी ने अपना अर्धशतक भी पूरा.तिवारी ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 48 गेंदों में 58 रन बनाए.

आखिरी ओवर में दिखा धोनी का शो 

धोनी के आखिरी के 2 ओवर में अपनी बल्लेबाज़ी की शैली को बदलते हुए. एक बार फिर से अपने रंग में बल्लेबाज़ी करना शुरू किया. धोनी ने मिचेल मैक्कलेघन के ओवर में 2 छक्के  लगाएं और फिर बूमराह के  आखिरी ओवर में भी धोनी ने 2 छक्के  लगाए. धोनी ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 26 गेंदों में  40 बनाए . इस दौरान उन्होंने 5 छक्के लगाए. महेंद्र सिंह धोनी का मज़ाक उड़ाने पर साक्षी ने किया हर्ष गोयनका पर पलटवार

धोनी के पारी के बाद धोनी के आलोचक भी हुए उनके दीवाने  

पुणे के मालिक के छोटे भाई हर्ष गोयनका भी धोनी के बल्लेबाज़ी के मुरीद हो गए. उन्होंने अपने ट्वीटर पर लिखा कि धोनी की शानदार बल्लेबाज़ी, सुंदर की चालाकी पूर्ण गेंदबाज़ी और स्मिथ की कप्तानी के दम पर पुणे फाइनल में पहुँच गया.

https://twitter.com/hvgoenka/status/864550926748659714

पहले विवादों में आ चुके है हर्ष 

आईपीएल के शुरूआती मैच में हर्ष ने धोनी को लेकर कमेंट किया था और कहा था कि स्मिथ की कप्तानी से बेहतर हैं . मुझे ये निर्णय लेने पर गर्व हैं. इसके बाद धोनी ने फैन्स ने हर्ष को लेकर बहुत कमेंट किये थे. जिसके बाद हर्ष ने अपना ट्वीट हटा दिया था.  IPL10: साक्षी से लेकर नताशा तक क्रिकेट के मैदान से दूर है सभी बड़े क्रिकेटर की पत्नियाँ

आईपीएल में धोनी की फॉर्म को लेकर हुआ विवाद 

आईपीएल की शुरुआत में धोनी का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा था.इसके बाद उनके आलोचकों ने यहाँ तक कह दिया था कि धोनी को अब क्रिकेट से दूर हो जाना चाहिए. लेकिन धोनी ने अपने प्रदर्शन से अब सबका मुह बंद कर दिया हैं .