हरभजन सिंह का ये रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 4 विकेट दूर हैं रवि चन्द्र अश्विन 1
Mumbai: Indian spinner R Ashwin celebrates the wicket of Jonny Bairstow(not in pic) on the first day of the fourth Test match against England in Mumbai on Thursday. PTI Photo by Santosh Hirlekar(PTI12_8_2016_000148A)

भारत और श्रीलंका के दूसरे दिन भी भारत भी बेहद मजबूत स्थिति में हैं. भारत ने पहली पारी में 600 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया हैं. वही श्रीलंका की टीम 155 रन पर 5 विकेट खो कर संघर्ष कर रही हैं. वही इस टेस्ट में भारत के स्टार स्पिनर आर. अश्विन की नज़र एक खास रिकॉर्ड तोड़ने पर हैं. अगर वो इस मैच में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं.

आर अश्विन बना सकते है ये रिकॉर्ड  

Advertisment
Advertisment

हरभजन सिंह का ये रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 4 विकेट दूर हैं रवि चन्द्र अश्विन 2

आर अश्विन ने अपने 50 टेस्ट मैच में अभी तक 24 बार 5 विकेट हासिल किये हैं. वही अगर इस मैच में 5 विकेट हासिल कर लेते है, तो वो हरभजन सिंह के 25 बार 5 विकेट लेने को तोड़ देंगे. भारत के तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड महान गेंदबाज़ अनिल कुंबले के नाम हैं. अनिल कुंबले ने अपने करियर में 35 बार 5 विकेट लिए हैं.

हरभजन सिंह का ये रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 4 विकेट दूर हैं रवि चन्द्र अश्विन 3

किसने क्या कहा: 12 सालो बाद आईसीसी विश्वकप फाइनल में पहुँचने के बाद सहवाग, चोपड़ा, हरभजन और इशांत समेत दिग्गजों ने बांधे भारतीय टीम की तारीफों के पूल

Advertisment
Advertisment

आर.अश्विन ने अभी तक 50 टेस्ट मैच में 25.22 के औसत से 276 विकेट अपने नाम किये हैं. आप को बता दे कि अश्विन का ये उनके करियर का 50वां टेस्ट मैच हैं. ऐसे में अश्विन अपने इस मैच को यादगार बनाना चाहेगे. अश्विन ने इस टेस्ट मैच में सिर्फ 1 ही विकेट हासिल किये हैं.अभी श्रीलंका के 4 विकेट बाकी है. ऐसे में अश्विन ये चार विकेट हासिल कर के हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोडना चाहेगे.

भारत ने खड़ा किया बड़ा स्कोर 

हरभजन सिंह का ये रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 4 विकेट दूर हैं रवि चन्द्र अश्विन 4
GETTY IMAGES

इससे पहले भारत ने शिखर धवन (190) और पुजारा(153) की पारियों की वजह से 600 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. भारत के लिए हार्दिक और रहाणे ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था. हार्दिक ने तेज़ी से रन बनाते हुए 49 गेंदों में 50 रन बनाए. वही रहाणे ने 57 रन की पारी खेली.

हरभजन सिंह का ये रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 4 विकेट दूर हैं रवि चन्द्र अश्विन 5

सब था तय, कर ली थी पूरी तैयार, हो गयी थी विराट कोहली से बात और कोच के लिए होने वाला था नाम का ऐलान, लेकिन इसलिए सहवाग नहीं बने कोच

वही श्रीलंका की भी बल्लेबाज़ी भी इतने बड़े स्कोर के आगे लड़खड़ा गई हैं. दुसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 155 रन पर ही 5 विकेट खो दिए है.