आरसीबी के इस दिग्गज ने विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच चल रही लड़ाई को किया पुख्ता, बीच बचाव में सचिन, गांगुली और लक्ष्मण 1
Indian Test cricket team captain Virat Kohli and head coach Anil Kumble (R) take part in a press conference on the last day of the team's practice session at the National Cricket Academy (NCA) in Bangalore on July 4, 2016. The Indian team is taking part in a preparatory camp ahead of their West Indies Test tour. / AFP / MANJUNATH KIRAN (Photo credit should read MANJUNATH KIRAN/AFP/Getty Images)

भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में अपने दोनों अभ्यास मैच जीतकर शानदार आगाज किया है. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारीयों के लिए इंग्लैंड में खूब पसीने भी बहा रही है, लेकिन इसी बीच भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को एक खबर बहुत सता भी रही है. क्योंकि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि चैंपियंस ट्रॉफी का ताज बचाने के लिए इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और भारतीय टीम में दरार पड़ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. और दोनों एक दुसरे से खफा है.नेट्स गेंदबाज़ ने बताया कोहली, धोनी या युवराज नहीं बल्कि टीम इंडिया के इस बल्लेबाज़ ने किया सबसे अधिक प्रभावित

इस बात को आरसीबी के कोच रह चुके रे जेंनिंग्स ने भी किया पुख्ता

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस बात की सच्चाई का अंदाजा लगाना तो मुश्किल है मगर आईपीएल में आरसीबी के कोच रहे रे जेंनिंग्स ने इस बात को और पुख्ता कर दिया है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि ये कोई चौकाने वाली बात नहीं है कि विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच लड़ाई चल रही है.

ये खुलासा करते हुए ये कहा है रे जेंनिंग्स ने

“मैं विराट कोहली और अनिल कुंबले दोनों को ही बहुत अच्छे से जानता हूँ. इसलिए मुझे पता है उन दोनों के ही विचारों में बहुत अंतर है इसलिए मुझे इस बात में बिलकुल शक नहीं है, कि उन दोनों के बीच कुछ गलत चल रहा है. अगर कोच और कप्तान के विचारों में इतना अंतर हो तो संभव है, कि उनके बीच कुछ ना कुछ गलत हो ही जाता है और शायद आपस में विचार ना मिलने की वजह से ही  विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच लड़ाई चल रही है.”

कोहली के साथ-साथ टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी भी खुश नहीं है कुंबले से

Advertisment
Advertisment

कोहली के साथ-साथ टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी कोच अनिल कुबंले से खुश नहीं है. सूत्रों से पता चला है कि कुंबले टीम में ज़्यादा रौब जमाने लगे हैं और कुंबले के इसी रवैये को लेकर खिलाड़ियों ने बीसीसीआइ अधिकारियों से कुंबले की शिकायत भी की है. सूत्रों के अनुसार टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी कुंबले के ड्रेसिंग रूम में ज्यादा रौब जमाने के चलते परेशान हैं. खिलाड़ियों का कहना है कि कुंबले ड्रेसिंग रूम में उनकी आजादी को कम कर रहे हैं

ये ‘त्रिदेव’ कराएंगे कुंबले और कोहली में सुलह

टीम इंडिया में दरार की खबरें मीडिया में आई तो कप्तान और कोच की बीच सुलह कराने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सलाहकार सिमिति के मेम्बर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण दोनों के बीच समझौता करा सकते हैं. हालांकि टीम इंडिया के लिए नया कोच चुनने की जिम्मेदारी भी इन्ही तीनों दिग्गजों को सौंपी गई है.विराट कोहली नहीं बल्कि ये 3 भारतीय करेंगे भारत की तरफ से चैम्पियन्स ट्राफी में स्मार्ट बैट का प्रयोग

बीसीसीआई भी है कुंबले से खफा 

कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि बीसीसीआइ भी कुछ कारणों से कुंबले से नाराज़ है. क्योंकि कुंबले ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और अपनी सैलेरी बढ़ाने की मांग करने से बीसीसीआइ के आधिकारी भी उनसे खुश नहीं हैं. इसलिए बोर्ड ने उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया और कोच के पद के लिए नए सिरे से आवेदन मंगाने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी. अब कुंबले को दोबारा टीम इंडिया का कोच चुना जाना मुश्किल ही लग रहा है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul