पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने कहा, मैं हूँ सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 1

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कभी भी अपने आप को सुर्ख़ियो में रखने के मामले में पीछे नहीं रहते. आये दिन किसी ना किसी वजह से पाकिस्तान टीम का कोई ना कोई खिलाड़ी चर्चा का विषय बन ही जाता हैं.

कभी शाहिद अफरीदी कोई बयान दे देते हैं, तो कभी दिग्गज बल्लेबाज़ यूनिस खान. अबकी बार टीम के बयाँ हाथ के युवा बल्लेबाज़ और मध्यम गति के गेंदबाज़ अनवर अली खूब चर्चा बटोर रहे हैं. शनिवार, 21 जनवरी को पाकिस्तानी मीडिया के सामने अपना बयान देते हुए अनवर अली ने कहा, कि शाहिद अफरीदी ने दी मिस्बाह उल हक को खास अंदाज़ में स्पिरीट अॉफ क्रिकेट आवार्ड मिलने पर बधाई  

Advertisment
Advertisment

अनवर अली के अनुसार-

”मैं अभी भी पाकिस्तानी टीम का सबसे बेस्ट और लाजवाब ऑल राउंडर हूँ और मुझे पूरी उम्मीद हैं, कि मैं बहुत जल्दी पाकिस्तान की टीम में वापसी करूंगा और सिर्फ वापसी नहीं, बल्कि शानदार वापसी करूंगा. अभी हाल में ही मैंने अच्छा प्रदर्शन किया हैं. मगर मेरी सबसे बड़ी दिक्कत यह रही, कि मैं अपने प्रदर्शन को निरंतर कामयाब नहीं रख सका.” यूनिस खान ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वो कर दिखाया जो सचिन, सहवाग और द्रविड़ जैसे बड़े खिलाड़ी ना कर सके

अनवर अली के अनुसार-

”मुझे अपने खेल पर गर्व हैं और मुझे कोई प्रवाह नहीं हैं, कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं. मैं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हूँ. पिछले कुछ महीनों से मैं अपनी फॉर्म और फिटनेस पर लगातार मेहनत कर रहा हूँ. यही नहीं पाकिस्तान सुपर लीग के माध्यम से मैं पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में आने के लिए जी जान लगा दूंगा. मैं पाकिस्तान सुपर लीग का बेस्ट ऑल राउंडर बनाना चाहता हूँ.”

Advertisment
Advertisment

अनवर अली ने पाकिस्तान के लिए 22 एकदिवसीय मैचों में 29.18 की औसत से 321 रन और 18 विकेट हासिल की हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.