आईपीएल में जगह नहीं मिलने पर इस विश्वविजेता खिलाड़ी ने टीम को लेकर दे डाला काफी बड़ा बयान 1

आईपीएल में अभी तक डैरेन सैमी को कोई मौका नहीं मिला हैं. चोट की वजह से सैमी आईपीएल की शुरुआत में पंजाब की टीम से नही जुड़ पाएं थे. फिलहाल उन्होंने चोट से वापसी करते हुए, टीम से जुड़ गए हैं. लेकिन अभी तक उन्होंने कोई भी आईपीएल मैच नही खेला हैं. इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा, कि वो इस समय इंतज़ार कर रहें हैं. पंजाब ने भी किया अपनी अंतिम 11 का ऐलान, दिल्ली से पार पाने के लिए ऐसे खिलाड़ी को टीम में किया शामिल जिसके सामने बेबस नज़र आये थे धोनी और कोहली

अपने अवसर का कर रहा हूँ इंतजार 

Advertisment
Advertisment

अपने चयन को लेकर बोलते हुए सैमी ने कहा, कि “मैं सिर्फ अपने अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं जाहिर है, कोचिंग स्टाफ सही संयोजन पाने की कोशिश कर रहा है। मैं भी चोट से देर से आया था, इसलिए मैं सिर्फ अपने मौका का इंतजार कर रहा हूं.” हैदराबाद और दिल्ली के बिच मैच के दौरान मिले वीरेंद्र सहवाग और सनी लियोन, प्रसंशको ने बनाया मजाक

सहवाग की वजह से ड्रेसिंग रूम का माहौल रहता है शांत 

सैमी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से पहले खेले चुके हैं। ड्रेसिंग रूम में माहौल को लेकर उन्होंने कहा कि  वे ड्रेसिंग रूम में बेहद शांत रहते हैं और खिलाड़ियों को खुल कर रहने के छुट भी देते हैं.

मैक्सवेल हैं आक्रामक कप्तान 

Advertisment
Advertisment

मैक्सवेल को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा, कि वो बेहद आक्रामक कप्तान हैं और वो टीम के युवा खिलाड़ियों को आगे आने का मौका देते हैं. लेकिन मेरे लिए अब ये सारी चीज़े कुछ ख़ास मायने नही रखती हैं. दुनिया भर में खेलते रहने का यही फायदा यही है, कि आप को अपने कहल और अपनी टीम के प्रदर्शन पर ध्यान देना होता हैं.

सैमी खुद भी काफी सफल कप्तान रह चुके हैं. उनकी कप्तानी में वेस्ट इंडीज की टीम ने 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया हैं.