चोट के बाद शानदार वापसी करने वाले एलेक्स हेल्स ने टीम को नहीं, बल्कि इन्हें दिया अपनी वापसी का श्रेय 1

इन दिनों इंग्लैण्ड वेस्टइंडीज दौरे पर है। तीन वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैण्ड ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया है। इस सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैण्ड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स उभर कर सामने आये हैं। हेल्स ने आखिरी मैच में धमाकेदार शतक लगाया है। इन्होंने 107 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 110 रन बनाए हैं।  बेंगलुरु टेस्ट दूसरी पारी में भारत की सधी शुरुआत, परेशानी में स्टीव स्मिथ

गौरतलब है, कि पिछले साल बांग्लादेश दौर पर हेल्स चोटिल हो गये थे। इसके बाद इनके अंर्तराष्ट्रीय कैरियर खतरा मंडरा रहा था। लेकिन चोट ठीक होने की वजह से उन्हें टीम में जगह मिल गई। उन्होंने आखिरी वनडे मैच में टीम प्रबंधन के फैसले को सही साबित करते हुए बेहतरीन पारी खेली।

Advertisment
Advertisment

हैल्स ने अपनी शतकीय पारी के बारे में बताते हुए कहा, कि ”यह मेरे लिए खुशी का पल है। मैं इस बात से खुश हूं, कि टीम प्रबंधन की उम्मीदों पर खरा उतरा हूं।”

उन्होंने बांग्लादेश दौरे का जिक्र करते हुए कहा, कि ”मुझे मालूम था, कि इस दौरे के बाद मेरे अंर्तराष्ट्रीय कैरियर पर खतरा हो सकता है। लेकिन मेरे बाहर होने से दूसरे खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन का मौका मिला। हालांकि चोट की वजह से वो दौरा मेरे लिए काफी निराशाजनक रहा।”  भुवनेश्वर और मोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड

हैल्स ने सैम ब्लिंग्स की तारीफ करते हुए कहा, कि ”मुझे इस बात कि खुशी है, कि मुझसे पहले सैम ने अच्छा प्रदर्शन किया था और मैने उनके प्रदर्शन को बरकरार रखा। अगर इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता तो शायद एक बार फिर मुझ पर खतरा मंडरा रहा होता।”

आपको बताते चलें कि हैल्स ने अब तक 41 वनडे और 11 टेस्ट मैच खेले हैं। ये बल्लेबाज होने के साथ ही अंशकालीन मध्यम गति के गेंदबाज भी हैं।ऑस्ट्रेलिया पर गंभीर आरोप लगाने और स्मिथ के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कोहली के लिए आज भी है ऑस्ट्रेलिया के दिल में इज्ज़त

Advertisment
Advertisment