एबी डीविलियर्स ने नहीं बल्कि इस दिग्गज खिलाड़ी ने ली साउथ अफ्रीका की हार की जिम्मेदारी 1
pc: google

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल के लिए तीन टीमों ने अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को डिफेंडिंग चैंपिंयन भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया वहीं दक्षिण अफ्रीका के साथ वहीं पुरी कहानी रही और उनका सफर यहीं खत्म हो गया है साथ प्रोटीयाज टीम एक बार फिर से आईसीसी के इवेंट में चोकर्स के टेग के साथ ही घर वापसी कर रही है।

एबी डीविलियर्स ने नहीं बल्कि इस दिग्गज खिलाड़ी ने ली साउथ अफ्रीका की हार की जिम्मेदारी 2
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES

प्लेसीस की एक गलती ने एबी को भेजा पैवैलियन

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस करो या मरो के मैच के लिए एक समय बहुत अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी लेकिन इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसीस की गलती ने बड़े स्कोर पर पानी फेर दिया। डू प्लेसीस की एक गलती की वजह से शानदार लय में नजर आ रहे एबी डीविलियर्स रन आउट हो गए इसके कुछ गेंदो बाद फाफ ने डेविड मिलर को भी रन आउट करवा दिया, जिसके बाद पूरी पारी के दौरान दक्षिण अफ्रीका टीम उबर नहीं सकी। बारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी एबी के रन आउट होने को मैच का टर्निंग पॉइंट बताया।

एबी डीविलियर्स ने नहीं बल्कि इस दिग्गज खिलाड़ी ने ली साउथ अफ्रीका की हार की जिम्मेदारी 3
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES

एबी को रन आउट कराने में फाफ ने स्वीकारी गलती

दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज और कप्तान एबी डीविलियर्स को रन आउट कराने की जिम्मेदारी फाफ डू प्लेसीस ने स्वीकरते हुए माना कि “एबी को रन आउट कराने में उनकी गलती थी। फाफ डू प्लेसीस ने इसको लेकर कहा कि मैं एबी डीविलियर्स को रन आउट कराने की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। ये मेरी गलती थी। जाहिर तौर पर वो हमारे लिए एक बड़े खिलाड़ी हैं और वो शानदार लय में नजर आ रहे थे। वो मैच का सबसे दिलचस्प मोड़ था। एबी के रन आउट होने में सबसे बड़ी गलती मेरी थी। फाफ के अनुसार भारत के गेंदबाज और फिल्डरों ने हम पर दबाव बढ़ा दिया। ओवल का मैदान पूरी तरह प्रशंसकों से पैक था। खासकर भारतीय समर्थकों से… ऐसे में यहां पर एक दुसरे की कॉल को सुनना मुश्किल था। लेकिन मैं मानता हूं कि एबी के रन आउट होने में मेरी ओर से जजमेंट करने की गलती थी।”

एबी डीविलियर्स ने नहीं बल्कि इस दिग्गज खिलाड़ी ने ली साउथ अफ्रीका की हार की जिम्मेदारी 4
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES

इतने शोर में एक-दूसरे की कॉल को सुनने में हो रही थी दिक्कत

Advertisment
Advertisment

इसके बाद फाफ की गलती से डेविड मिलर भी रन आउट हो गए इसको लेकर फाफ ने कहा कि  “इसके बाद जब मिलर क्रीज पर आए और हमनें चर्चा की थी कि इतने शोर में कॉल सुनने में मुश्किल होगी ऐसे में जोर से बोलना होगा। हमनें आपस में बात कि थी कि हमें अगले पांच ओवर तक बिना जोखिम लिए खेलना है। साझेदारी की कोशिश करनी है। लेकिन दो या तीन गेंद बाद फिर हम दोनों में भी गलतफहमी हो गई और हम एक ही एंड पर आ खड़े हुए जो देखना सही नही था।”

एबी डीविलियर्स ने नहीं बल्कि इस दिग्गज खिलाड़ी ने ली साउथ अफ्रीका की हार की जिम्मेदारी 5
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES