गुजरात लायंस को छोड़ अब चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ना चाहता है यह स्टार भारतीय खिलाड़ी 1
CHENNAI, INDIA - APRIL 15: Dinesh Karthik of Delhi Daredevils plays a shot during the 2010 DLF Indian Premier League T20 group stage match between Chennai Super Kings and Delhi Daredevils played at the MA Chidambaram Stadium on April 15, 2010 in Chennai, India. (Photo by Pal Pillai-IPL 2010/IPL via Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग {आईपीएल 10} को समाप्त हुए काफी समय हो चुका हैं, लेकिन अभी अभी आईपीएल का जिक्र और खुमारी खेल प्रेमियों के जहन से नहीं गयी हैं. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि आईपीएल टी ट्वेंटी लीग को विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी टी ट्वेंटी प्रतियोगिता माना जाता हैं. आईपीएल के दौरान दुनियाभर के खिलाड़ी अपने खेल और अपने दिलकश अंदाज़ से खेल प्रेमियों को मनोरंजित करते हुए दिखाई देते हैं.   आईपीएल नीलामी में ना लिए जाने के बाद अब छल्का चेतेश्वर पुजारा का दर्द

सभी की निगाहें आईपीएल 11 पर 

Advertisment
Advertisment
गुजरात लायंस को छोड़ अब चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ना चाहता है यह स्टार भारतीय खिलाड़ी 2
(Photo credit should /Getty Images)

आईपीएल का 11वां सत्र शुरू होने में भले ही अभी काफी समय का वक़्त बचा हुआ हो, लेकिन खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के बीच आईपीएल 2018 को लेकर अभी से उत्साह देखने को मिल रहा हैं. आप सभी को याद दिला दे, कि आईपीएल 11 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स {सीएसके} और आईपीएल की सबसे पहली विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स भी वापसी करती हुई दिखाई देंगी.

गौरतलब हैं, कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा आईपीएल में मैच फिक्सिंग और गलत कामों के कारण चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को दो सालों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था, लेकिन हाल में ही दोनों टीमों का बैन समाप्त हो गया और अब अगले साल यह दोनों बड़ी टीमें फिर से एक बाद आईपीएल में खेलती हुई और अपनी चमक बिखेरती हुई दिखाई देंगी.  आईपीएल में सिर्फ ये खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि उनकी WAGS ने भी बिखेरी है चमक, देखे तस्वीरे

कार्तिक का आया बड़ा बयान 

गुजरात लायंस को छोड़ अब चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ना चाहता है यह स्टार भारतीय खिलाड़ी 3
(Photo credit should /Getty Images)

भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक के सितारे इन दिनों बहुत अच्छे चल रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में बेमिसाल प्रदर्शन से लेकर भारतीय टीम में वापसी तक दिनेश कार्तिक ने पिछले दिनों यह सब कुछ हासिल किया. हाल में ही दिनेश कार्तिक ने एक मीडिया पोर्टल को अपना इंटरव्यू दिया और आईपीएल को लेकर बड़ी बात कही. दिनेश कार्तिक ने कहा, कि

Advertisment
Advertisment

”मैं साल 2008 से ही अपनी घरेलू टीम चेन्नई से आईपीएल खेलना का सपना देख रहा हूँ. मगर अभी तक वह पूरा नहीं हुआ. जब भी मुझे कोई चेन्नई के बारे में बात करता हैं, तब मेरे चहरे पर एक मुस्कान आपने आप ही आ जाती हैं. मैं हमेशा से अपनी घरेलू टीम से खेलना चाहता हूँ, लेकिन यह सब मेरे हाथ मैं नहीं हैं. अब सभी ने आईपीएल 11 की तैयारियां शुरू कर दी हैं और सभी अपनी अपनी टीम बनाने के बारे में सोच रहे है. मैं आशा करता हूँ, कि अगले वर्ष मुझे चेन्नई से आईपीएल खेलना का मौका मिले.”    क्या अपने देखी हैं आईपीएल के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की दूसरी पत्नी की हॉट खुबसूरत तस्वीरें..

इन टीमों का रहे हिस्सा 

गुजरात लायंस को छोड़ अब चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ना चाहता है यह स्टार भारतीय खिलाड़ी 4
(Photo credit should /Getty Images)

दिनेश कार्तिक को आईपीएल के सबसे अनुभवी और सीनियर खिलाड़ियों में गिना जाता हैं. अभी तक हुए आईपीएल के 10 सत्रों में दिनेश करती एक नहीं, बल्कि पांच-पांच बड़ी टीमों के साथ खेल चुके हैं. दिनेश कार्तिक ने अभी तक आईपीएल में 152 मैच खेले हैं और उनके बल्ले से 126 के स्ट्राइक रेट के साथ 2903 रन निकले हैं.

आईपीएल में दिनेश कार्तिक अभी तक कुल 14 अर्द्धशतक जमा चुके हैं और उनका सबसे बढ़िया स्कोर 86 रन हैं. बतौर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ी हैं. आईपीएल में अभी तक दिनेश कार्तिक अपनी शानदार विकेटकीपिंग के दम पर 106 शिकार बना चुके हैं.   इस दिग्गज खिलाड़ी ने मान ली है हार कहा, अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मेरे वापसी के दरवाजे बंद हो चुके हैं

गुजरात लायंस को छोड़ अब चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ना चाहता है यह स्टार भारतीय खिलाड़ी 5
(Photo credit should /Getty Images)

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.