ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर लेने वाली हरमनप्रीत कौर ने बताया आखिर ऐसा क्या हुआ था ड्रेसिंग रूम में जो खेल गयी 171 रनों की नॉट आउट पारी 1
during the ICC Women's World Cup 2017 Semi-Final match between Australia and India at The 3aaa County Ground on July 20, 2017 in Derby, England.

महिला विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ. भारत की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया.

हरमनप्रीत कौर की धमाकेदार पारी की दम पर खड़ा किया बड़ा स्कोर 

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर लेने वाली हरमनप्रीत कौर ने बताया आखिर ऐसा क्या हुआ था ड्रेसिंग रूम में जो खेल गयी 171 रनों की नॉट आउट पारी 2

(GETTY IMAGES)

सब था तय, कर ली थी पूरी तैयार, हो गयी थी विराट कोहली से बात और कोच के लिए होने वाला था नाम का ऐलान, लेकिन इसलिए सहवाग नहीं बने कोच

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारत की शुरुआत ख़राब रही. टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना सिर्फ 6 रन बना के आउट हो गए. उनकी साथी खिलाड़ी पूनम राउत सिर्फ 14 बना के आउट हो गई. पूनम के आउट होने के बाद हरमनप्रीत बल्लेबाज़ी करने आई. हरमन ने मिताली के साथ 66 रन की साझेदारी की. मिताली राज के आउट होने के बाद दीप्ती शर्मा बल्लेबाज़ी करने आई. हरमन ने दीप्ति के साथ मिलकर 137 रन की साझेदारी की. इस दौरान हरमन प्रीत ने अपना शतक भी पूरा किया. हरमनप्रीत कौर ने सिर्फ 115 गेंदों में 175 रन की पारी की दम पर 281 का विशाल स्कोर खड़ा किया.

Advertisment
Advertisment

मिले मौके का फायदा उठाना था 

अपनी पारी पर बात करते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा कि मुझे पूरे टूर्नामेंट में मौका नहीं मिला. लेकिन आज जब मुझे अपना मौका मिला तो मैंने भगवान का धन्यवाद किया।  मैं इस मौके का फायदा उठाना चाहती थी. मिताली और वेद ने मेरा अच्छा साथ दिया.”

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर लेने वाली हरमनप्रीत कौर ने बताया आखिर ऐसा क्या हुआ था ड्रेसिंग रूम में जो खेल गयी 171 रनों की नॉट आउट पारी 3
( Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल जीतने के लिए सचिन ने मिताली और झूलन के लिए कहा कुछ ऐसा कि अब भारत का जीतना तय!!

अपनी बल्लेबाज़ी के बारें में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि “मैं सिर्फ गेंद को देख कर हिट कर रही थी. मैंने दीप्ती को स्ट्राइक देने को कहा था. उसने पुरे मैच में वही काम किया. हमने पॉवरप्ले में हिट करने की योजना बनाई थी.”

अपने गुस्सा होने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि “उस समय मैं अपना विकेट नही खोना चाहती थी. मुझे गुस्सा आ गया. पारी के बाद मैंने उससे माफ़ी मांग ली थी. अब हमारे बीच सब ठीक है.”