कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज और त्रिकोणीय सीरीज के दौरान परेशानियों से जूझ रही भारतीय टीम ने विश्वकप से पहले एक लम्बा रेस्ट लिया था, जिसके बाद अब भारतीय टीम का प्रदर्शन लाजबाब रहा है, भारत ने अपने दोनों मैचो में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान जैसी टीम को हरा कर सिद्ध कर दिया है, कि कोई उसे हल्के में न ले, वही दूसरी तरफ पाकिस्तान अपने लगातार दोनों मैच हार कर विश्वकप से बाहर होने के कागार पर खड़ी है.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अपने समय के महान गेंदबाज रहे वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट मैनेजमेंट को सलाह दिया है, कि वो पाकिस्तान के खिलाडियों को जिम्बाम्बे के खिलाफ मैच से पहले आराम देने को कहा है, जिससे खिलाडी इस मैच में पूरी उर्जा के साथ उतरे और अपने जीत अभियान की शुरुआत करे.

Advertisment
Advertisment

वसीम अकरम ने GEO न्यूज़ चैनल के माध्यम से कहा:

“लम्बे समय से चल रहे ये वार्तालाप, ट्रेनिंग और मीटिंग की वजह से सभी खिलाड़ी थके हुए है, इसलिये उन्हें कुछ मैच के लिये आराम दिये जाना चाहिए जिससे की वो अपने अगले मैच में नई उर्जा के साथ भाग ले.”

वसीम अकरम ने टीम मैनेजमेंट को सलाह दिया, कि वो खिलाडियों से ज्यादा विचार-विमर्श न कर के उन्हें आराम दे, और ज्यादा न सोचते हुये अनुभवी विकेट कीपर सरफराज अहमद को टीम में शामिल करे, साथ ही बाकि बचे हुए मैचो में एक और तेज गेंदबाज खिलाये.

उन्होंने कहा, मै जानता हूँ, अगर अभी भी पाकिस्तान को सही दिशा निर्देश मिल जाए तो वो क्वाटरफाइनल तक आसानी से पहुंच सकता है.

Advertisment
Advertisment