आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर के लिए साल का अंत हुआ काफी दुखद 1

साल 2016 रविचंद्रन अश्विन के लिए कई मायनो में ख़ास रहा. अश्विन ने इस साल टीम इंडिया को आईसीसी की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुचाने में अहम भूमिका निभाई, चाहे बात करे गेंद की या फिर बल्ले की, अश्विन ने दोनों ही जगह टीम इंडिया के लिए बेहद बेहतरीन प्रदर्शन किया.

अश्विन ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में गेंद से 72 विकेट लिए, तो वही उनके बल्ले से भी 600 से ज्यादा रन निकले. बतौर ऑल राउंडर टीम इंडिया की खोज शायद अश्विन पर आकर ख़त्म हो गई है. टीम इंडिया 1983 के विश्वकप जीतने वाले कप्तान कपिल देव का उत्तराधिकारी ढूंढ रही थी, लेकिन अश्विन दूसरे कपिल नहीं बल्कि पहले अश्विन बनकर टीम इंडिया को मिले है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : आईसीसी के क्रिकेटर ऑफ द इयर रविचंद्रन अश्विन को लगा बहुत बड़ा झटका, अफगानिस्तान के गेंदबाज़ ने दिया मात

यह साल प्रदर्शन के तौर पर तो अश्विन के लिए यादगार रहा ही, साथ ही अश्विन की ज़िन्दगी में एक बेटी भी आई जिसने इस साल को अश्विन के लिए सबसे सफल साल बना दिया.

नए साल से चंद पल पहले ही अश्विन के लिए एक ऐसी खबर आई, जिसे सुनकर वो काफी दुखी है और उनके लिए यह खबर काफी दुखद है. दरअसल हाल में ही अश्विन जेन नेक्स्ट क्रिकेट इंस्टिट्यूट से जुड़े थे, जहा वो छोटे बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां सीखाते है.

यह भी पढ़े : मेरे और धोनी के रिश्ते में मेरी पत्नी को टैग ना करे फेन : अश्विन

Advertisment
Advertisment

उसी इंस्टिट्यूट के कोच और अश्विन के आदर्श पीएस रमेश का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. इस बात की जानकारी इंस्टिट्यूट ने अपने फेसबुक पेज पर साझा की.

इसके बाद शनिवार को अश्विन ने भी सोशल मीडिया वेबसाइट इन्स्टाग्राम पर एक विडियो साझा कर अपना दुःख व्यक्त किया. अश्विन ने लिखा, कि

https://www.instagram.com/p/BOpE9Ewgiqr/?taken-by=rashwin99

“रमेश सर जोकि मेरे साथ खड़े है, हम सभी को चौकाते हुए इस दुनिया को छोड़ कर चले गए. #riprameshsir”

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...