आईसीसी रैकिंग : श्रीलंका पहुँचने से पहले ही रंगना हेराथ ने दिया अश्विन को मात, लेकिन जडेजा का रहा दबदबा 1
Sri Lanka's Rangana Herath (L) celebrates after he dismissed Australia's David Warnert during the fourth day of the opening Test cricket match between Sri Lanka and Australia at The Pallekele International Cricket Stadium in Pallekele on July 29, 2016. / AFP / LAKRUWAN WANNIARACHCHI (Photo credit should read LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP/Getty Images)

श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ ने बुधवार को जारी गेंदबाजों की ताजा टेस्ट रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है। वह भारत के रविचंद्रन अश्विन को इस स्थान से बेदखल कर यहां पहुंचे हैं। अश्विन एक स्थान खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। भारत के रवींद्र जडेजा पहले स्थान पर बने हुए हैं।

आईसीसी के बयान के मुताबिक, हेराथ को हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने का फायदा मिला है। वहीं इसी मैच में शानदार प्रदर्शन कर नौ विकेट लेने वाले जिम्बाब्वे के कप्तान ग्रेम क्रेमर ने रैंकिंग में 20 स्थानों की छलांक के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया है।  विराट कोहली को कप्तानी मिलने के बाद भी उनमें आई बदलाव के बारे में निडर होकर बोले रविचन्द्र अश्विन 

Advertisment
Advertisment

क्रेमर 53वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ट्रैंट ब्रिज में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में सात विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी एक स्थान ऊपर पहुंच गए हैं। उन्हें रैंकिंग में पांचवां स्थान मिला है।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा भी एक स्थान की छलांग के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज को भी 12 स्थान का फायदा हुआ है। वह 26वें स्थान पर आ गए हैं।  धोनी और युवराज की लगातार नाकामयाबी के बाद इस स्टार खिलाड़ी ने खुद कहा मुझे दो मौका नहीं होगी मध्यमक्रम में परेशानी 

इंग्लैंड के खिलाफ 78 और 87 रनों की पारियां खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-10 मे प्रवेश कर लिया है। वह छह स्थान की छलांग के साथ सातवें स्थान पर आ गए हैं।

आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। भारत के चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली ने अपना चौथा और पांचवां स्थान कायम रखा है। लोकेश राहुल को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह अब 10वें स्थान पर आ गए हैं।  रविन्द्र जडेजा और गौतम गंभीर के बाद यह दिग्गज भी बना पिता ट्वीट कर जाहिर की ख़ुशी

Advertisment
Advertisment