आई.सी.सी. ने उड़ाया अजित अगरकर का मजाक 1

आमतौर पर ऐसा नहीं देखा जाता है, कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल अपने ट्विटर पर किसी खिलाड़ी को ट्रोल (मज़ाक ) करे. लेकिन लगता है कि ओलिम्पिक का खुमार से आई.सी.सी. भी नहीं बच पाया है, इसलिए उन्होंने एक मजाकिया ट्वीट करते हुए कटाक्ष किया जिसे पूर्व भारतीय गेंदबाज़ अजित अगरकर को झेलना पड़ा.

एक बार फिर भारत के लिए खेलेंगे अजित अगरकर

Advertisment
Advertisment

अगरकर की पुरानी तस्वीर जिसमे वो स्विमिंग पूल में नज़र आ रहे है आई.सी.सी. ने अपने ट्वीटर पर डालते हुए लोगों से पूछा कि क्या अगरकर अगले माइकल फेल्प्स है?

हालांकि अमेरिका के दिग्गज स्विम्मेर माइकल फेल्प्स ने इस ओलिम्पिक में एक गोल्ड अपने नाम कर लिया है जब उन्होंने पुरुषों के 400 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में पहला स्थान हासिल किया. फेल्प्स के पास अभी तक रिकॉर्ड 19 गोल्ड मैडल है, इस ओलिम्पिक का अपना पहला मैडल जीतने की इच्छा लेकर फेल्प्स 200 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में हिस्सा लेंगे.

अगरकर, मो. कैफ सहित इन 10 खिलाड़ियों ने धर्म की सीमाएं तोड़कर की दुसरे धर्म की लड़की से शादी

अजित अगरकर ने भारत के लिए 26 टेस्ट मैच और 191 एक दिवसीय मैच खेले है. क्रिकेट के सन्यास लेने के बाद अगरकर अब प्रोफेशनल गोल्फ की ओर अपना रूख कर चुके है.

Advertisment
Advertisment

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...