PHOTOS: महिला टीम की ये कप्तान अपने खेल के लिए ही नहीं बल्कि खूबसूरती के लिए भी है फेमस 1
photo credit : Getty images

आईसीसी का महिला क्रिकेट विश्व कप 23 जून से इंग्लैंड में शुरू हो चुका है, जिसमे आठ देशों की महिला टीमें आपस में विश्व कप जीतने के लिए भिड़ेंगी जहाँ ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम का दबदबा विश्व कप में बरकरार है और उसने अब तक 6 बार महिला विश्व कप का खिताब जीता है और इस बार भी जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने अपने विश्व कप का आगाज किया है उससे वो सातवीं बार इस खिताब को अपने नाम कर सकती है.

वहीं भारत की टीम ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को हराकर ये साफ़ कर दिया है कि उसे कोई भी टीम हल्के में लेने की भूल कतई ना करे लेकिन इन सबके बीच आज हम आपको आठों टीमों के कप्तान के बारे में बताएँगे जो ना सिर्फ अपने खेल के लिए जानी जाती है, बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए भी फेमस है.PAK रिपोर्टर की मिताली ने की थी बोलती बंद अब समर्थन में उतरे अमिताभ बच्चन ने कर डाला ये ट्वीट

Advertisment
Advertisment

(1) भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने अपने खेल से तो सभी को प्रभावित किया है साथ में उनकी खूबसूरती भी फेमस है, मिताली का जन्म राजस्थान के जोधपुर में हुआ था मिताली एक तमिल परिवार से आती है और उनके पिता भारतीय एयरफोर्स में थे.

PHOTOS: महिला टीम की ये कप्तान अपने खेल के लिए ही नहीं बल्कि खूबसूरती के लिए भी है फेमस 2
photo credit : google images

(2) इंग्लैंड टीम की कप्तान हीथर नाइट अपने खेल के साथ पढाई में भी काफी आगे है, हीथर ने अभी तक पांच टेस्ट मैच और 66 एकदिवसीय मैच खेले है इंग्लैंड की तरफ से.

PHOTOS: महिला टीम की ये कप्तान अपने खेल के लिए ही नहीं बल्कि खूबसूरती के लिए भी है फेमस 3
photo credit : google images

(3) ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान 25 वर्षीय मेग लेनिंग अपने बेहतरीन खेल के लिए तो जानी ही जाती है साथ में वे अपनी खूबसूरती के लिए भी पहचानी जाती है.

PHOTOS: महिला टीम की ये कप्तान अपने खेल के लिए ही नहीं बल्कि खूबसूरती के लिए भी है फेमस 4
photo credit : google images

(4) न्यूजीलैंड टीम की कप्तान सूजी आईसीसी की तरफ से आईसीसी वूमेन्स आफ दी क्रिकेटर अवार्ड सहित काफी अवार्ड जीत चुकी है, सूजी जीतना अच्छा क्रिकेट खेलती है उतना ही अच्छा बास्केटबाल भी और उन्होंने 2008 के समर ओलम्पिक में अपने देश का नेतृत्व भी किया था.स्मृति मंधाना, मिताली राज और पूनम राउत की बल्लेबाज़ी के दीवाने हुए सचिन तेंदुलकर ट्वीट कर जाहिर की अपनी खुशी

Advertisment
Advertisment
PHOTOS: महिला टीम की ये कप्तान अपने खेल के लिए ही नहीं बल्कि खूबसूरती के लिए भी है फेमस 5
photo credit : google images

(5) दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम की कप्तान डेन वान ने अपना पहला अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच केवल 16 साल की उम्र में खेला था, डेन ने अब तक 1 टेस्ट और 53 वनडे मैच खेले है, इसके अलावा डेन एक स्पोर्ट्स मैंनेजमेंट की पढाई कर रही है.

PHOTOS: महिला टीम की ये कप्तान अपने खेल के लिए ही नहीं बल्कि खूबसूरती के लिए भी है फेमस 6
photo credit : google images

(6) पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान सना मीर पूर्व भारतीय कप्तान धोनी से काफी अधिक प्रभावित है, इसके आलवा सना ने वनडे मैच में 100 विकेट हासिल करने वाली पहली पाकिस्तान की महिला खिलाड़ी है, सना की उम्र 31 साल है और वे बेहद खुबसूरत है.स्पॉट फिक्सिंग मुद्दे पर पर जमकर बरसी पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान सना मीर

PHOTOS: महिला टीम की ये कप्तान अपने खेल के लिए ही नहीं बल्कि खूबसूरती के लिए भी है फेमस 7
photo credit : google images

(7) श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचानी जाती है.

PHOTOS: महिला टीम की ये कप्तान अपने खेल के लिए ही नहीं बल्कि खूबसूरती के लिए भी है फेमस 8
photo credit : google images

(8) वेस्टइंडीज महिला टीम की कप्तान स्टेफनी टेलर जिनके नाम पर अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक मैच में चार विकेट और शतक लागने का रिकॉर्ड अपने नाम पर किया हुआ है, अपनी गेंद और बल्लेबाजी दोनों के लिए जानी जाती है.

PHOTOS: महिला टीम की ये कप्तान अपने खेल के लिए ही नहीं बल्कि खूबसूरती के लिए भी है फेमस 9
photo credit : google images