आईसीसी वर्ल्ड कप 2015, पूल A, 22वा मैच, इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, 1 मार्च को विलिंगटन पर खेला जाएगा. इसके पहले इंग्लैंड अपने दो मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार चूका है, रविवार को होने वाले मुकाबले में इंग्लैंड जीत हासिल करने कि पूरी कोशिस करेगा. दूसरी ओर अपना पहला मुकाबल न्यूजीलैंड के खिलाफ गवा चूका श्रीलका अपने चौथे मैच में इंग्लैंड को दमदार टक्कर दाने के लिए बेताब है.

इनका पिछले वर्ल्ड कप मुठभेड़ पर एक नज़र डालते हैं:

Advertisment
Advertisment

1983वर्ल्ड कप – इंग्लैंड 9 विकेट से जीता
1987वर्ल्ड कप – इंग्लैंड 108 रन से जीता
1992वर्ल्ड कप – इंग्लैंड 106 रन से जीता
1996वर्ल्ड कप – श्रीलंका 5 विकेट से जीता
1999वर्ल्ड कप – इंग्लैंड 8 विकेट से जीता
2007वर्ल्ड कप – श्रीलंका 2 रन से जीता
2011वर्ल्ड कप – श्रीलंका 10 विकेट से जीता

महत्वपूर्ण खिलाड़ी:

लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)

अब तक हुए श्रीलंका के पिछले मुकाबलो में इन्होने अपनी भयानक बल्लेबाजी का प्रदर्शन नहीं किया है. उम्मीद है होने वाले मुकाबले इंग्लैंड के विरुद्ध अपनी बल्लेबाजी का जोहर बिखेरने में कोई कसर नही छोड़ेंगे. अगर हम श्रीलंका टीम कि समीक्षा करे तो इनका प्रदर्शन श्रेष्ट माना जाता है.

Advertisment
Advertisment

मोईन अली (इंग्लैंड):

इंग्लैंड को इनसे लेन बैल के मिलकर पारी कि अच्छी शुरुआत करने कि उम्मीद करेगा. मोईन अली अभी हाल ही के दिनों में इंग्लैंड की वनडे टीम के ट्रम्प कार्डके रूप में उभर के आये है, उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों क्षेत्रोमें अच्छा प्रदर्शन किया है, इस बार विश्वकप में उनकी अहम भूमिका हो सकतीहै, उन्होंने 17 वनडे मैचो में 31.76 की औसत से 540 रन बनाये है, जबकिगेंदबाजी में उन्होंने 4.69 की औसत से 17 विकेट लिये है।

संभावित एकादस:

इंग्लैंड: इयान बेल, मोईनअली, जेम्स टेलर, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर) , रवि बोपारा, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, स्टीवन फिन, जेम्स एंडरसन

श्रीलंका: लहिरू थिरिमाने, तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), महेला जयवर्धने, दिमुथ करूराथने, दिनेश चंडीमाल , एंजेलो मैथ्यू (कप्तान),थिसारा परेरा, रंगना हेराथ, लसिथ मलिंगा, सुरंग लकमाल

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...